Home > देश > PM Modi ने किससे दूर रहने की दी सलाह? जानें राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा?

PM Modi ने किससे दूर रहने की दी सलाह? जानें राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा?

National Unity Day: पीएम मोदी ने कहा कि हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है. हर देशवासी को उससे दूर रहना है. ये राष्ट्रीय कर्तव्य है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 31, 2025 11:02:38 AM IST



National Unity Day: देश भर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परेड और झांकियां शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड की सलामी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई.

जो देश की एकता को कमजोर करती है. हर देशवासी को उससे दूर रहना है-पीएम मोदी

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है. हर देशवासी को उससे दूर रहना है. ये राष्ट्रीय कर्तव्य है, ये सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है. यही आज देश की जरूरत है. यही आज एकता दिवस का हर भारतीय के लिए संदेश भी है, संकल्प भी है.’

पीएम मोदी ने कहा कि  “सरदार पटेल अमर रहें. आज हम सब एक महान क्षण के साक्षी बन रहे हैं.देशभर में हो रही एकता दौड़ कोटि-कोटि भारतीयों का उत्साह, हम नए भारत की संकल्प शक्ति को साक्षात महसूस कर रहे हैं.” 

उनकी ये भावना हमें उनकी जीवनगाथा में दिखाई देती है-पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “सरदार पटेल मानते थे कि इतिहास लिखने में समय नहीं गंवाना चाहिए, हमें तो इतिहास बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उनकी ये भावना हमें उनकी जीवनगाथा में दिखाई देती है. सरदार साहब ने जो नीतियां बनाई, जो निर्णय लिए, उन्होंने नया इतिहास रचा. आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को साथ जोड़ने के असंभव कार्य को उन्होंने संभव करके दिखा दिया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विचार उनके लिए सर्वोपरि था. “

एकता दिवस का महत्व हमारे लिए प्रेरणा का पल है-PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”एकता दिवस का महत्व हमारे लिए प्रेरणा का पल है. आज करोड़ो लोगों ने एकता की शपथ ली है. हमने संकल्प लिया है कि हम ऐसे कार्यों को बढ़ावा देंगे जो देश की एकता को मजबूती दें.हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है, हर देशवासी को उससे दूर रहना है, यह राष्ट्रीय कर्तव्य है, यह सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है.यही आज एकता दिवस का हर भारतीय के लिए संदेश भी है, संकल्प भी है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद हमारी सरकार ने नक्सलवाद और माओवादी आतंक पर प्रचंड प्रहार किया.”

Advertisement