Home > देश > 8 साल की उम्र में RSS से जुड़ने वाले नरेन्द्र मोदी ने कैसे तय किया ‘पीएम’ तक का सफर

8 साल की उम्र में RSS से जुड़ने वाले नरेन्द्र मोदी ने कैसे तय किया ‘पीएम’ तक का सफर

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनके अब तक के राजनीतिक सफर के बारे में जानेंगे.

By: Sohail Rahman | Last Updated: September 17, 2025 9:14:57 AM IST



PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज यानी 17 सितंबर, 2025 को जन्मदिन है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वो आज 75 साल के हो गए. ऐसे में आइये जानते हैं उनके अब तक के राजनीतिक सफर के बारे में. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी का जन्म (17 सितंबर, 1950) को उत्तरी गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में हुआ था. महज 8 साल की उम्र में ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थानीय शाखा में शामिल हो गए. राजनीति के गुर उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) से सीखे. वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने और फिर भारत के प्रधानमंत्री बने.

महज 8 साल की उम्र में ज्वाइन किया RSS (Joined RSS at the age of just 8 years)

महज आठ साल की उम्र में हीं पीएम मोदी का परिचय आरएसएस से हो गया था. 1972 में वे अहमदाबाद में आरएसएस के प्रचारक बने. आपातकाल (1975-1977) के दौरान, वे पुलिस से बचते रहे, भूमिगत रहे और गुप्त विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया. हाल ही में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जब आपातकाल (emergency) लगाया गया था, मैं एक युवा आरएसएस प्रचारक था. इसके अलावा, उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि आपातकाल विरोधी आंदोलन मेरे लिए एक सीखने का अनुभव था.

1985 में BJP में हुए शामिल (Joined BJP in 1985)

1985 में पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. 1987 में वे गुजरात इकाई के संगठन सचिव बने और पार्टी को अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में जीत दिलाने में मदद की. बताया जाता है कि मोदी जी ने गुजरात में भाजपा के उत्थान में भी मदद की, क्योंकि 1990 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. लेकिन फिर पीएम मोदी का जादू चला और 1995 के विधानसभा चुनाव में उनके संगठनात्मक कौशल की वजह से भाजपा के वोट शेयर में वृद्धि हुई. और इस चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिलीं.

फिर पार्टी में उनका कद बढ़ता चला गया और 1995 से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य किया तथा 1998 में पार्टी के संगठन महासचिव बने. फिर उनकी जिंदगी में एक निर्णायक मोड़ आया, जब सितंबर 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने मोदी (PM Modi) को फोन किया, जिससे उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ.

अक्टूबर 2001 में गुजरात के सीएम बने (Became CM of Gujarat in October 2001)

अक्टूबर 2001 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने. इसके तुरंत बाद वे विधानसभा के लिए चुने गए और लगातार चार कार्यकालों तक अपनी सेवा देते रहे और गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बने.

2014 में बने प्रधानमंत्री (Became Prime Minister in 2014)

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली. मई 2014 में उन्होंने 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. फिर इसके बाद 2019 के आम चुनाव में भाजपा को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिली और एक बार फिर मोदी जी (68) ने 30 मई, 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. 2024 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, हालांकि इस चुनाव में भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई, लेकिन 73 साल की उम्र में मोदी जी ने मई 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 

यह भी पढ़ें :- 

नाम नहीं ब्रांड है! PM Modi की ऐसी 5 खूबियां, जिसने पलट डाली देश की काया

स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य मानव गरिमा की पुनर्स्थापना है

Advertisement