Home > देश > भारत को था मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना, छांगुर बाबा के इस करीबी शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

भारत को था मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना, छांगुर बाबा के इस करीबी शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

छांगुर बाबा वो नाम है जो पूरे देश में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाता था। बाबा का सपना मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना का था और इसके लिए बाबा ने पूरी फौज तैयार कर रखी थी।

By: Ashish Rai | Last Updated: July 12, 2025 10:20:12 PM IST



Changur Baba: देश में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाने वाला छांगुर बाबा मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना का सपना देख रहा था। छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह हैरान कर देने वाला खुलासा किया। इसके साथ ही, धर्मांतरण कराने वाली महिला ने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

छांगुर बाबा वो नाम है जो पूरे देश में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाता था। बाबा का सपना मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना का था और इसके लिए बाबा ने पूरी फौज तैयार कर रखी थी। इसमें पहले लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता था। बाबा के गुर्गे हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे मुलाकात कराते थे। इस दौरान ऊपर कमरे में बैठा बाबा इस्लाम का संदेश देता था।

‘SC/ST समुदाय को लालच और डर दिखाकर…’, छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण कांड पर चीख पड़े ‘बुलडोजर बाबा’, दे डाली ये भयंकर चेतावनी

पीड़ित लड़की ने खोला बड़ा राज

पीड़िता ने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया कि सबसे पहले गिरोह की एक महिला मुझे बाबा के पास ले गई और बाबा ने मुझे इस्लाम की विशेषता बताई। वहाँ मौजूद नीतू उर्फ नर्सलीन ने भी बाबा का समर्थन किया और कहा कि बाबा के पास रूहानी ताकत है, उसका अल्लाह से संपर्क है। पीड़िता ने बताया कि प्रेम जाल के अलावा, असहाय लोगों को निशाना बनाया जाता था। जब ऐसे लोग उससे मिलने जाते थे, तो उन्हें फौरन पैसे दिए जाते थे और एक मददगार के रूप में इमेज बनाई जाती थी।

बाबा मुस्लिम राष्ट्र का सपना देख रहा था

छांगुर बाबा के एक करीबी मोहम्मद अहमद ने बताया कि बाबा का सपना भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था। उन्होंने कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह उनसे 2023 में मिले थे और बाबा ने उन्हें ज़मीन के सिलसिले में 4980000 रुपये दिए थे और बाकी पैसे नहीं दिए थे। उनकी मुलाक़ात कोर्ट में हुई थी और बाबा से विवाद के बाद उन्होंने उनसे दूरी बना ली थी। खुद को अल्लाह का करीबी बताने वाला छांगुर अब हिरासत में है और उसके राज़ खुल रहे हैं। अब जल्द ही उसके बड़े नेटवर्क के साथ फंडिंग के सभी प्वाइंट ध्वस्त कर दिए जाएंगे और उससे जुड़ा हर गुर्गा खाकी की गिरफ्त में होगा।

IIM Calcutta Rape Case: IIM की दीवारों में छुपा हैवान! कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बनाया अपनी हवस का शिकार

Advertisement