Home > देश > महाराष्ट्र में कब होगा महानगरपालिका का चुनाव? राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा; यहां जानें- कब से नहीं हुआ इलेक्शन

महाराष्ट्र में कब होगा महानगरपालिका का चुनाव? राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा; यहां जानें- कब से नहीं हुआ इलेक्शन

Municipal Corporation Election Schedule: मुंबई-ठाणे समेत राज्य की 29 पेंडिंग म्युनिसिपैलिटी के चुनाव का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: December 15, 2025 6:30:38 PM IST



Municipal Corporation Election Schedule: महाराष्ट्र म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 2026 (Mumbai Municipal Corporation Elections 2026) के चुनाव के लिए मतदान की तारीख का एलान कर दिया गया है. मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में BMC चुनाव की तारीखों का एलान किया गया. महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई समेत 29 नगर निगमों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग को पहले ही सुप्रीम कोर्ट 31 जनवरी, 2026 तक सभी स्थानीय स्वशासी संस्थाओं के चुनाव पूरे करने के निर्देश दे चुका था.

ऐसे में यह जरूरी है कि सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव जनवरी में ही संपन्न किए जाएं. यही वजह है कि चुनाव आयोग लगातार महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की तैयारी में लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में महाराष्ट्र चुनाव आयोग सोमवार को पत्रकार वार्ता करके चुनाव की तारीखों का एलान किया.

एक ही फेज में होगा 29 महा नगर पालिकाओं का चुनाव (Elections for 29 municipal corporations will be held in a single phase)

यहां पर बता दें कि सोमवार को PC में चुनाव आयोग बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं और जिला परिषदों के चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है. करीब 3.5 साल से इस चुनाव का इंतजार किया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग मुंबई, पुणे समेत सभी ऐसे में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही 15 दिसंबर, 2025 के बाद महाराष्ट्र में कभी भी आचार संहिता लागू की जा सकती है. चुनाव आयोग कई महीनों से महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें :-

कौन थे डॉ. रामविलास वेदांती? 77 वर्ष की आयु में निधन, राम मंदिर आंदोलन में 25 बार गए थे जेल

क्यों अटका था चुनाव? (Why was the election delayed?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 में नगर परिषद, नगर पंचायत और नगर निगम के सदस्यों को चुनने के लिए लोकल चुनाव हुए थे. इसके बाद नियमानुसार, चुनाव 2022 में होने थे, लेकिन वार्ड परिसीमन और आरक्षण के मुद्दों की वजह से इसमें देरी हुई. इस पर मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ही चुनाव जनवरी, 2026 तक करा लेने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें :-

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ‘मौत का कोहरा’! ट्रेलर से ऐसे टकराई SUV, मौके पर ही चली गई जान

किन नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे? (Which municipalities will hold elections?)

  1. बृहन्मुंबई – 227
  2. भिवंडी-निज़ामपुर – 90
  3. नागपुर – 151
  4. पुणे – 162
  5. ठाणे- 131
  6. अहमदनगर – 68
  7. नासिक – 122
  8. पिंपरी-चिंचवाड़ – 128
  9. औरंगाबाद – 113
  10. वसई-विरार – 115
  11. कल्याण-डोंबिवली – 122
  12. नवी मुंबई – 111
  13. अकोला – 80
  14. अमरावती – 87
  15. लातूर – 70
  16. नांदेड़-वाघला – 81
  17. मीरा-भायंदर – 96
  18. उल्हासनगर – 78
  19. चंद्रपुर – 66
  20. धुले – 74
  21. जलगांव – 75
  22. मालेगांव – 84
  23. कोल्हापुर – 92
  24. सांगली-मिराज-कुपवाड़ – 78
  25. सोलापुर – 113
  26. इचलकरंजी – 76
  27. जालना – 65
  28. पनवेल – 78
  29. परभणी – 65

यह भी पढ़ें :-

क्या है प्रधानमंत्री प्रोफेसरशिप और कौन हैं Dr. Paknikar जिन्हें मिलेगी PM मोदी से भी अधिक सैलरी? भारत के लिए करेंगे रिसर्च

Advertisement