Belapur-Nerul-Uran Port Line: मुंबई लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने बेलापुर/नेरुल-उरण कॉरिडोर (Uran Line) पर दो नए सब-अर्बन रेलवे स्टेशन शुरू किए है और साथ ही 5 अतिरिक्त जोड़ी लोकल ट्रेन सेवाएं (कुल 10 सेवाएं) भी शुरू की है.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने पुष्टि की कि उरण लाइन पर रोज़ाना की सेवाओं की कुल संख्या अब 40 से बढ़कर 50 हो गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही में काफी सुधार हुआ है. यह बदलाव आज 15 दिसंबर से लागू हो गया है.
एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करना
इस विस्तार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू तरघर स्टेशन का चालू होना है. यह स्टेशन आने वाले नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है. यह हवाई अड्डे के सबसे नजदीक का सब-अर्बन रेलवे स्टेशन है.
तरघर स्टेशन: यह नवी मुंबई हवाई अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दस दिनों में क्रिसमस पर खुल रहा है.
गावन स्टेशन: यह नया स्टेशन स्थानीय निवासियों के लिए मुंबई से आने-जाने को आसान और तेज बनाएगा. यह तेज़ी से विकसित हो रहे उरण क्षेत्र में लोकल ट्रेन कनेक्टिविटी में सुधार करेगा.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क के बेलापुर/नेरुल-उरण मार्ग पर 5 अतिरिक्त जोड़ी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करके अपने वादों को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके साथ ही इस मार्ग पर दो नए स्टेशन, तरघर और गावन, भी यात्री सेवा के लिए खोल दिए गए है. सेवाओं की संख्या 40 से बढ़कर 50 होने से यात्रियों को अब अधिक सुविधाजनक तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा.
उरण लाइन पर रोज़ाना लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या 40 से बढ़कर 50 हो गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार बढ़ी हुई सेवाओं का मुख्य उद्देश्य पीक आवर्स के दौरान ट्रेनों की संख्या बढ़ाना और भीड़भाड़ कम करना है. यह क्षेत्र में बढ़ती आबादी और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण रूप से मदद करेगा.
बेलापुर-नेरुल-उरण लाइन नई समय
नई समय सारणी के अनुसार, उरण से पहली लोकल ट्रेन अब सुबह 5:35 बजे और आखिरी ट्रेन रात 10:05 बजे रवाना होगी. बेलापुर से लोकल ट्रेनें सुबह 5:45 बजे से रात 10:15 बजे तक और नेरुल से सुबह 6:05 बजे से रात 9:30 बजे तक मिलेंगी. महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.