Sehore kubereswar dham stampede: मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई। भगदड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई और लगभग पाँच श्रद्धालु घायल हो गए। मृतक महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, जिसके चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार, सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुँचे थे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच अचानक हाथापाई शुरू हो गई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।भगदड़ की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि भगदड़ क्यों और कैसे हुई, इसके असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।
डायवर्जन योजना लागू
पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में 6 अगस्त को सीहोर में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 5 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने यातायात डायवर्जन योजना लागू की है। यह योजना 5 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 6 अगस्त की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।
Satyapal Malik Died: सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा देश
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने लोगों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा है। यातायात डायवर्जन के दौरान प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल, यातायात कर्मी और चिकित्सा दल तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो।