Home > देश > MP Road Accident: ग्वालियर के सड़कों पर कांवड़ियों के साथ खूनी खेल,कई शिव भक्तों की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

MP Road Accident: ग्वालियर के सड़कों पर कांवड़ियों के साथ खूनी खेल,कई शिव भक्तों की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार दुर्घटना में चार कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 23, 2025 12:55:18 PM IST



Gwalior Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शीतला माता हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई, जिससे कांवड़ियों को कुचल दिया गया। सभी कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने गांव लौट रहे थे।ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक बेकाबू कार ने एक दर्जन कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि कुल 13 लोग थे और सभी भदावना से जल भरकर अपने गांव लौट रहे थे। वे भदावना से कांवड़ भरकर जलाभिषेक करने के लिए सिदाना गांव जा रहे थे। हादसा कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड तिराहा के पास हुआ। कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया।

3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत

 इस घटना पर पुलिस अधीक्षक (शहर) हिना खान ने कहा, “हमें सूचना मिली कि शीतला माता हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुँची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए जेएच में भर्ती कराया गया, जिनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई।”

जल लेकर गाँव लौट रहे थे कांवड़िये

कांवड़िये जल लेकर गाँव लौट रहे थे। मृतकों के परिजनों ने बताया कि कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 6 घायल हुए और 4 की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक गाड़ी तेज़ रफ़्तार से आ रही थी और उसका टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों से टकरा गई। हमें दुर्घटनास्थल पर गाड़ी मिली। गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हमने मालिक की पहचान भी कर ली है। ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Sawan Shivratri 2025: अगर इस खास मुहूर्त पर किया जलाभिषेक, तो खुल जाएगी किस्मत, जानें सावन शिवराात्रि की पूजा विधि और महत्व

Advertisement