Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से तबाही वाला मंजर देखने को मिल रहा है। बाढ़ से लेकर बादल फटने तक प्रदेश में खूब तबाही वाला मंजर देखने को मिला। वहीँ अब भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा है । वहीँ एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भयानक मंजर देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड से पहाड़ टूट गया है, जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई है।
फिर मचेगी तबाही?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में 2 दिन से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी। हिमाचल प्रदेश में तबाही वाला मंजर देख मौसम विभाग भी लगातार सावधान रहने की चेतावनी देता है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऊना, हमीरपुर, सोलन और बिलासपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
लैंडस्लाइड ने किया बुरा हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें हिमाचल में हुए लैंडस्लाइड से 3 नेशनल हाईवे समेत 398 सड़क मार्ग बंद हैं। वहीँ 3 उपमंडलों में स्कूल बंद किए और 682 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। इसके अलावा भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण श्रीखंड और किन्नर कैलाश यात्रा रोकी गई है। शिमला के रामपुर में लुहरी-सुन्नी मार्ग पर एक पिकअप वाहन पर अचानक भारी-भरकम चट्टानें गिर गईं, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। लुहरी के पास सड़क से ऊपर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरे और पिकअप को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।