Aniruddhacharya controversy: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों विवादों में हैं। महिलाओं को लेकर उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लड़कियों की शादी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं। इस बयान के चलते अब उन्हें सफ़ाई देनी पड़ी है और माफ़ी भी मांगनी पड़ी है। हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है जब राजा रघुवंशी हत्याकांड सुर्खियों में था।
इस मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर हत्या का आरोप लगा है। इसी संदर्भ में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। उनके इस बयान को महिला विरोधी बताया जा रहा है और कई सामाजिक संगठनों व महिलाओं ने इसका विरोध किया है।
कथावाचक ने माफ़ी मांगी
बढ़ते विरोध को देखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था। उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुँची है, तो मैं क्षमा चाहता हूँ। मेरा इरादा कभी किसी वर्ग का अपमान करने का नहीं रहा।”
अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर की थी टिप्पणी
वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक 25 साल की लड़की चार जगहों पर घूम चुकी है। उन्होंने सोनम रघुवंशी मामले का ज़िक्र करते हुए कहा, “वह लड़के के साथ हनीमून मनाने गई थी, लेकिन वह किसी और के साथ रह चुकी थी। वह ढोल कांड अभी ज़्यादा पुराना नहीं हुआ है।” उनके इस बयान के वायरल होने के बाद महिलाओं में रोष देखा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कथावाचक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारी कुछ बहनें इस बात से नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने आधा वीडियो सुना है।” उन्होंने आगे कहा, “देखिए, कहते हैं कि कुछ लड़कियाँ कैसी होती हैं, कुछ लड़कियाँ ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं। अगर वह किसी के घर बहू बनकर जाती है, तो आप ही बताइए कि क्या वह अपना गुज़ारा कर पाएगी।” उन्होंने आगे कहा, इसीलिए लड़की और लड़का दोनों का चरित्र अच्छा होना चाहिए।