PM Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. रेल यात्रियों के लिए दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान सुविधा देने के लिए 1200 स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला किया गया है. कैबिनेट बैठक में चार नई रेलवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिसका सीधा उद्देश्य रेलवे सेवाओं का पूरी तरह से विस्तार करना है.
1. त्योहारी सीजन के लिए विशेष ट्रेनें:
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 1200 स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला लिया है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. कुछ स्रोतों में ‘12,000 ट्रेनें’ का उल्लेख है, हालांकि, ‘1200 स्पेशल ट्रेनें’ की संख्या रेल मंत्रालय द्वारा त्योहारी सीजन के लिए घोषित विशेष सेवाओं से मेल खाती है, जबकि ‘12,000’ शायद पूरे नेटवर्क में चलने वाली ट्रेनों की कुल संख्या के संदर्भ में हो सकता है.
2. चार नई रेलवे परियोजनाएं:
कैबिनेट ने रेलवे सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए चार नई रेलवे परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी है. इन सभी परियोजनाओं को अगले 3 से 5 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण रेलवे कॉरिडोर को बेहद ही मजबूत करना है. केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि इन कॉरिडोर में कम से कम चार लेन और जहां संभव हो वहां पर छह लेन बनाने का फैसला लिया गया है.
3. माल ढुलाई में भारत की प्रगति:
अश्विनी वैष्णव ने देश की प्रगति पर जोर देते हुए बताया कि भारत अब अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढुलाई (Freight) वाला देश बन चुका है. यह उपलब्धि पिछले 10 सालों में रेलवे द्वारा लगाई गई एक बहुत ही बड़ी छलांग है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नई रेलवे परियोजनाओं के आने से रसद लागत (Logistics Cost) कम हो रही है. रेलवे, पर्यावरण के अनुकूल होने की वजह से उन देशों के लिए महत्वपूर्ण है जिनकी जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.