Mani Shankar Aiyar: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 33 देशों को भेजे गए किसी भी प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कहा, बस हम ही चिल्लाते रहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने कहा, ‘हम यह साबित नहीं कर पाए कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए कौन सी एजेंसी थी। हम ही पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता।’
भारत पेश नहीं कर सका कोई ठोस सबूत
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि पहलगाम हमला लश्कर-ए-तैयबा ने किया था। मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और फंडिंग भी वहीं से हुई थी। ये आतंकी ऑपरेशन महादेव के दौरान जम्मू-कश्मीर के जंगलों में मारे गए थे। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब बताया और दावा किया कि हमने सबूतों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर किया। मणिशंकर अय्यर के मुताबिक, किसी भी देश ने खुलकर पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका जैसी संस्थाएँ चुप रहीं। भारत कोई ठोस फोरेंसिक या खुफिया सबूत पेश नहीं कर सका।
Bihar Crime News: बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसा, बेटे के सिर पर किया वार, जघन्य हत्याकांड में महिला का प्रेमी ही निकला हत्यारा!
पहलगाम आतंकी हमला
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा, कई लोग मारे गए थे। इसके बाद सरकार लगातार आतंकियों के खात्मे कर रही है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों का हाथ था। कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकवादियों के नाम सुलेमान, अफगानी और जिबरान (लश्कर से जुड़ा शीर्ष कमांडर) थे।