Home > देश > Mahua Moitra Letter to Pankaj Tripathi: Pankaj Tripathi पर फिदा हैं ये TMC की सांसद, लिख डाला खत, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Mahua Moitra Letter to Pankaj Tripathi: Pankaj Tripathi पर फिदा हैं ये TMC की सांसद, लिख डाला खत, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Mahua Moitra Letter to Pankaj Tripathi: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को लेकर किया बड़ा खुलासा। खत लिखकर किया कॉफी पर मिलने का न्योता। जानिए क्यों हैं पंकज की इतनी बड़ी फैन।

By: Shivani Singh | Last Updated: August 5, 2025 11:30:10 PM IST



Mahua Moitra Pens Heartfelt Letter to Pankaj Tripathi: टीएमसी की तेज़तर्रार और बेबाक सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार उनकी राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि उनके दिल की बात ने लोगों को चौंका दिया है। महुआ ने एक इंटरव्यू में खुलकर स्वीकार किया कि वह बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त फैन हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें एक खत भी लिखा और कॉफी डेट पर मिलने का न्योता भी भेजा।

पंकज त्रिपाठी के लिए दिल की बात खत में कही Mahua Moitra

इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में महुआ मोइत्रा ने बताया कि वह पंकज त्रिपाठी की फैन नहीं, बल्कि क्रश रखती हैं। उन्होंने कहा कि वह मिर्जापुरके हर सीन को बार-बार देख सकती हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुरऔर विक्की डोनरजैसी फिल्मों में पंकज की एक्टिंग ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।

महुआ ने एक दिलचस्प वाकया भी साझा किया। एक न्यूज एंकर ने जब उन्हें बताया कि उनकी अगली मुलाकात पंकज से होने वाली है, तो उन्होंने फौरन एक हाथ से लिखा खत एंकर को थमा दिया, ताकि वह पंकज तक उनके जज़्बात पहुंचा सके। इस खत में उन्होंने लिखा, “मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और चाहती हूं कि आपसे एक कॉफी पर मुलाकात हो।

‘सुअर…हनीमून से लौटी घरतोड़ू महिला’, जानें TMC महाभारत की हिस्ट्री, Mahua Moitra और Kalyan Banerjee बवाल में कैसे फंसीं ममता दीदी?

रवि किशन से भी मांगी मदद

महुआ की पंकज के प्रति दीवानगी यहीं नहीं थमी। उन्होंने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से भी अनुरोध किया कि वह पंकज से उन्हें फोन पर मिलवाएं। रवि किशन ने महुआ की ये ख्वाहिश पूरी की और उनकी फोन पर बात पंकज त्रिपाठी से करवाई।

पंकज की अदाकारी से महुआ मोहित

महुआ मोइत्रा ने पंकज की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “मुझे उनके वे किरदार बेहद पसंद हैं जो दमदार, खतरनाक और गंभीर होते हैं। चाहे वो मिर्जापुरका कालीन भैया हो या वासेपुरका सुल्तान पंकज हर सीन में जान डाल देते हैं।

बिहार के इस विधानसभा सीट पर विकास नहीं, जाति ही तय करती है हार-जीत!

क्यों है ये कहानी खास?

राजनीति में अपने सख्त तेवर और तीखे बयानों के लिए मशहूर महुआ का यह व्यक्तिगत और भावुक पक्ष लोगों को एक नई झलक देता है। यह साबित करता है कि एक नेता भी किसी कलाकार की कला से प्रभावित होकर खत लिख सकता है, कॉफी पर मिलने की ख्वाहिश जता सकता है, और खुलकर अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकता है।

महुआ मोइत्रा का यह किस्सा ना सिर्फ पंकज त्रिपाठी के फैनबेस की ताकत दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सादगी, दमदार एक्टिंग और ज़मीन से जुड़ा अभिनय किसी भी दिल को छू सकता है चाहे वह एक सांसद ही क्यों न हो।

सच्चा भारतीय कौन है ये जज तय नहीं करेंगे…, अपने भाई को बचाने के लिए ये क्या बोल गईं Priyanka Gandhi, वायरल हो रहा है…

Advertisement