Home > देश > बदल गया औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम, इस दिग्गज के नाम से जाना जाएगा, सरकार का बड़ा एलान

बदल गया औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम, इस दिग्गज के नाम से जाना जाएगा, सरकार का बड़ा एलान

Aurangabad Railway Station: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम पहले ही 2022 में छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया था. अब मुख्य रेलवे स्टेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 26, 2025 10:55:54 AM IST



Aurangabad Railway Station: महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम पहले ही 2022 में छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया था. अब मुख्य रेलवे स्टेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसका नया स्टेशन कोड ‘CPSN’ होगा.

नांदेड़ मंडल के अंतर्गत आता है यह स्टेशन

यह स्टेशन दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल के अंतर्गत आता है.भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने 15 अक्टूबर को औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए एक गजट अधिसूचना जारी की थी.

यह कदम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का औपचारिक रूप से नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के लगभग तीन साल बाद उठाया गया है.

भारत को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर लखविंदर कुमार को US से डिपोर्ट कर CBI ने किया गिरफ्तार; बिश्नोई गैंग से हैं कनेक्शन

इस शहर का नाम पहले मुगल सम्राट औरंगजेब के नाम पर रखा गया था, और इसे यह नया नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा राज्य के दूसरे शासक, छत्रपति संभाजी को श्रद्धांजलि के रूप में मिला.

औरंगाबाद रेलवे स्टेशन 1900 में हैदराबाद के सातवें निज़ाम, मीर उस्मान अली खान के शासनकाल में खोला गया था.

छत्रपति संभाजीनगर एक पर्यटन केंद्र है, जो अजंता गुफाओं और एलोरा गुफाओं सहित कई ऐतिहासिक स्मारकों से घिरा हुआ है, जो दोनों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं.

राम मंदिर पर ‘फर्जी याचिका’ का करारा जवाब! कोर्ट ने वकील पर ठोका 6 लाख रुपये का जुर्माना, क्या कर रहा था मांग?

Advertisement