Home > देश > Goa Night Club Fire: पकड़े गए ‘लूथरा ब्रदर्स’, अब भारत लाने की हो रही तैयारी

Goa Night Club Fire: पकड़े गए ‘लूथरा ब्रदर्स’, अब भारत लाने की हो रही तैयारी

Luthra Brothers Arrested: गोवा रेस्टुरेंट अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स फुकेत में हिरासत में ले लिए गए हैं. वहीं अब इन्हे भारत लाए जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा रेस्टुरेंट अग्निकांड मामले में फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स को फुकेत (थाईलैंड) में हिरासत में ले लिया गया है.

By: Heena Khan | Last Updated: December 11, 2025 10:26:13 AM IST



Luthra Brothers Arrested: गोवा रेस्टुरेंट अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स फुकेत में हिरासत में ले लिए गए हैं. वहीं अब इन्हे भारत लाए जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा रेस्टुरेंट अग्निकांड मामले में फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स को फुकेत (थाईलैंड) में हिरासत में ले लिया गया है. दोनों भाइयों की जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट में लंबित है. सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से कल ही दोनों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए गए थे. इसके बाद थाईलैंड में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें डिटेन कर लिया. अब लूथरा ब्रदर्स को औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत वापस लाया जाएगा.

6 दिसंबर की रात को लगी आग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा के एक नाइटक्लब में आग लगने के मामले में लूथरा भाइयों को थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें भारत वापस लाया जा रहा है, और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्हें भारत में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. विदेश मंत्रालय गोवा सरकार के अनुरोध पर उनके पासपोर्ट रद्द करने पर भी विचार कर रहा है. 6 दिसंबर की रात को लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई थी. लूथरा भाई, गौरव और सौरभ, घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर भाग गए थे. इसके बाद, सीबीआई ने इंटरपोल के ज़रिए उनकी गिरफ्तारी के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

थाईलैंड में छिपे थे दोनों भाई

इस मामले को लेकर उनकी तलाश जारी थी, और ऐसी अफवाहें थीं कि वे थाईलैंड में छिप गए हैं. आखिरकार, एजेंसियों ने उन दोनों को वहीं पकड़ लिया. अब उनके प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू हो गई है. गोवा पुलिस की जांच के अनुसार, जब बचाव दल आग बुझाने में लगे थे, तब दोनों ने फ्लाइट बुक की और देश छोड़कर भाग गए. इस तरह, जब नाइटक्लब की आग में मारे गए लोगों के शव जल रहे थे, तब वे भाग निकले. अधिकारियों का कहना है कि सौरभ और गौरव ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे MakeMyTrip पर अपनी फ्लाइट बुक की थी.

Fa9la Song Meaning: क्या है Fa9la का मतलब? जिस गाने पर अक्षय खन्ना ने काट दिया उधम

Goa Night Club Fire: पकड़े गए ‘लूथरा ब्रदर्स’, अब भारत लाने की हो रही तैयारी

Advertisement