Home > दिल्ली > Delhi Blast: पंजाब में पकड़े गए 10 आतंकी, क्या दिल्ली ब्लास्ट से है इनका कनेक्शन?

Delhi Blast: पंजाब में पकड़े गए 10 आतंकी, क्या दिल्ली ब्लास्ट से है इनका कनेक्शन?

पंजाब में हाई अलर्ट के बीच लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 10 संचालकों को गिरफ्तार किया है जो मलेशिया और पाकिस्तान के आकाओं से जुड़े थे.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 13, 2025 6:19:08 PM IST



दिल्ली बम धमाकों के बाद पंजाब में जारी हाई अलर्ट के बीच लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान में ISI समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.. पुलिस ने विदेशी आकाओं के 10 प्रमुख संचालकों को गिरफ्तार किया है.

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि आरोपी मलेशिया स्थित तीन आकाओं के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे ताकि हथगोले की खरीद और डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके. जाँच से पता चला है कि इन आकाओं को राज्य में अशांति फैलाने और आबादी वाले इलाकों में ग्रेनेड हमले करने का काम सौंपा गया था. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा ” लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ISI-#Pakistan समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और विदेशी संचालकों के 10 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया.

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि आरोपी #Malaysia स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से #Pak स्थित संचालकों के संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके.

संचालकों ने राज्य में अशांति फैलाने के लिए आबादी वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था. @PunjabPoliceInd पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement