Home > देश > Lal Quila Blast: किसकी है नौवीं लाश? लाल किला ब्लास्ट में मिले शवों की हुई पहचान, यहां देखें लिस्ट

Lal Quila Blast: किसकी है नौवीं लाश? लाल किला ब्लास्ट में मिले शवों की हुई पहचान, यहां देखें लिस्ट

Delhi Blast News: इस आतंकी घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. जिनमे से 8 शवों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन नौवें की पहचान नहीं हो पाई है.

By: Heena Khan | Published: November 12, 2025 7:14:59 AM IST



Red Fort Blast: हाल ही में हुए दिल्ली के लाल किले के बम ब्लास्ट ने पूरे भारत में हड़कंप मचा दिया है. जब ये ब्लास्ट हुआ तब कई हजारों लोग शादियों की खरीदारी करने चांदनी छौक आए हुए थे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज शाम लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आतंकी घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. जिनमे से 8 शवों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन नौवें की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक डीटीसी कंडक्टर और एक ई-रिक्शा चालक जैसे आम नागरिक भी शामिल हैं. पुलिस और जांच एजेंसियाँ नौवें शव की पहचान करने में जुटी हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वो डॉ. उमर नाम के एक संदिग्ध आतंकवादी का शव है.

हो गई 8 लोगों की पहचान

इन शवों की हुई पहचान 
अशोक कुमार- अमरोहा के डीटीसी कंडक्टर.
मोहसिन- मेरठ के रहने वाले थे.
दिनेश कुमार मिश्रा- श्रावस्ती के रहने वाले थे.
लोकेश गुप्ता- अमरोहा के निवासी थे.
पंकज सैनी- कंझावला के निवासी थे.
नोमान- झिंझाला-शामली में कॉस्मेटिक शॉप (Cosmetic Shop) के मालिक थे.
जुम्मन मोहम्मद- ई-रिक्शा ड्राइवर थे.
अमर कटारिया

किसकी है नौवीं लाश 

जहां एक तरफ 8 लोगों की पहचान हो चुकी है. वहीं जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौवें शव की पहचान करना है. खुफिया सूत्रों की माने तो यह नौवां शव डॉ. उमर का भी हो सकता है, जिसके बारे में पहले से जानकारी मिल चुकी थी. पुलिस फिलहाल शव की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. अगर यह शव वाकई डॉ. उमर का है, तो इस हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश होना आसान होगा. 

दिल्ली में शुरू ठंडी हवाओं का दौर, कोहरे का भी कहर, जानिए अगले 1 अफ्ते कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

Advertisement