Home > देश > Delhi Red Fort Blast: कार में मिले आतंकी के चीथड़े! अब बॉडी पार्ट्स से होगा दिल्ली ब्लास्ट का सबसे बड़ा खुलासा

Delhi Red Fort Blast: कार में मिले आतंकी के चीथड़े! अब बॉडी पार्ट्स से होगा दिल्ली ब्लास्ट का सबसे बड़ा खुलासा

Lal Quila Blast Latest Update: एनएसजी, दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पूरे क्राइम सीन की जांच कर रही हैं. जांच जारी है. जिस कार में ब्लास्ट हुआ था, उसमें कुछ बॉडी पार्ट्स मिले हैं.

By: Heena Khan | Published: November 11, 2025 11:14:25 AM IST



Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश में  हड़कंप मचा दिया है. इस अटैक में कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पहलगाम अटैक के बाद एक बार फिर कई लोगों ने अपनी जिंदगी गवा दी है. वहीं इस ब्लास्ट में जो शख्स कार में सवार था उस आतंकी का नाम मोहम्मद उम्र बताया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि इस शख्स की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

कार में मिले बॉडी पार्ट्स 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट मामले पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा है कि कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एनएसजी, दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पूरे क्राइम सीन की जांच कर रही हैं. जांच जारी है. जिस कार में ब्लास्ट हुआ था, उसमें कुछ बॉडी पार्ट्स मिले हैं. एफएसएल टीम उन्हें इकट्ठा कर रही है.

वायरल हुई आतंकी की वीडियो 

खबरों के मुताबिक, फुटेज में विस्फोट वाली आई-20 कार और उसके संदिग्ध चालक मोहम्मद उमर को काला नकाब पहने हुए दिखाया गया है. यह फुटेज, कार की जटिल खरीद-बिक्री के इतिहास के साथ, जाँच में अहम सुराग साबित हो रहा है. विस्फोट से कुछ देर पहले लिया गया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में एक सफेद आई-20 कार व्यस्त ट्रैफिक में चलती दिखाई दे रही है. चालक ने काला नकाब पहना हुआ था. इस व्यक्ति के आतंकवादी होने का संदेह है. जाँच एजेंसियाँ फुटेज में दिख रही संदिग्ध कार और नकाबपोश चालक की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही हैं. वे तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर रही हैं.

Delhi Red Fort Blast:  ‘मेट्रो स्टेशन पर खड़ा था भाई अचानक…’, ताजा ही था पहलगाम का जख्म, कई जिंदगियां फिर चढ़ीं आतंकियों के हत्थे

Advertisement