Home > देश > Lal Quila Blast: सामने आया कार में बैठे आतंकी का CCTV फुटेज, चेहरे पर ही झलक रहे नापाक इरादे

Lal Quila Blast: सामने आया कार में बैठे आतंकी का CCTV फुटेज, चेहरे पर ही झलक रहे नापाक इरादे

Red Fort Blast Update:दिल्ली में लाल किला कार बम  विस्फोट के बाद हर तरफ डर और दहशत का माहौल है. दरअसल, मेट्रो स्टेशन के पास कल यानी सोमवार शाम (10 नवंबर, 2025) एक चलती कार में एक धमाका हुआ.

By: Heena Khan | Published: November 11, 2025 9:11:27 AM IST



Red Fort Bomb Blast: दिल्ली में लाल किला कार बम  विस्फोट के बाद हर तरफ डर और दहशत का माहौल है. दरअसल, मेट्रो स्टेशन के पास कल यानी सोमवार शाम (10 नवंबर, 2025) एक चलती कार में एक धमाका हुआ. जिस धमाके ने मौके पर ही कई जिंदगियां छीन ली हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में लगभग आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये एक आतंकी हमला है. इतना ही नहीं बल्कि अब इस हमले की कड़ियां कई हमलों से जुड़ती जा रही हैं. विस्फोट से कुछ देर पहले लिए गए सीसीटीवी फुटेज पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

वायरल हुई आतंकी की फुटेज 

जानकारी के मुताबिक, फुटेज में विस्फोट करने वाली आई-20 कार और उसके संदिग्ध चालक मोहम्मद उमर को काला नकाब पहने हुए दिखाया गया है. यह फुटेज, कार की खरीद-बिक्री के जटिल इतिहास के साथ, जांच में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो रहे हैं. विस्फोट से कुछ देर पहले लिया गया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में एक सफेद आई-20 कार व्यस्त यातायात के बीच चलती हुई दिखाई दे रही है. चालक ने काला नकाब पहना हुआ था. माना जा रहा है कि यह व्यक्ति आतंकवादी है. जांच एजेंसियाँ संदिग्ध कार और फुटेज में दिख रहे नकाबपोश चालक की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही हैं. वे तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग कर रहे हैं.

जंतर-मंतर पर खूनी प्रदर्शन! शख्स ने खुद को मारी गोली, मध्य प्रदेश से आया था दिल्ली

पुलवामा से कनेक्शन 

आपकी जानकारी के मुताबिक बता दें कि जिस I-20 कार में विस्फोट हुआ, उसकी खरीद-बिक्री का लंबा इतिहास रहा है. यह कार मूल रूप से मोहम्मद सलमान की थी. सलमान ने इसे नदीम को बेच दिया. नदीम ने इसे फरीदाबाद के एक पुरानी कार विक्रेता, रॉयल कार ज़ोन को बेच दिया. इसके बाद इसे तारिक अहमद और फिर उमर ने खरीदा. खबरों के मुताबिक, पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये हैं आमिर राशिद और तारिक अहमद. तारिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है. 

हर तरफ लाशें ही लाशें, भागते हुए दिखे जलते हुए लोग; जानिए लाल किला ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

Advertisement