Lakshadweep Island: वैसे तो दुनिया में ऐसी कई जगह है जहां, आइलैंड में कई तरह के खतरनाक सांप पाए जाते हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा आइलैंड है, जहां आपको न तो किसी तरह के सांप देखने को मिलेंगे और न ही किसी तरह के कुत्ते दिखाई देंगे. हम बात कर हैं लक्षद्वीप आइलैंड के बारे में.
लक्षद्वीप: भारत का अनूठा केंद्र शासित प्रदेश
लक्षद्वीप टापू केरल के पास अरब सागर में स्थित, भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश में से एक है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और कुछ अनोखी विशेषताओं के कारण पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. इस आइलैंड की अनोखी चीजें इस बाकी अन्य आइलैंड से बेहद ही अलग बनाती है.
कुत्ते और सांपों पर पूरी तरह से प्रतिबंध
लक्षद्वीप की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको ना तो कुत्ते मिलेंगे और ना ही किसी प्रकार के खतरनाक सांपों की प्रजाति. ऐसा माना जाता है कि ये द्वीप प्राकृतिक रूप से सर्प-मुक्त रहे हैं. यही कारण है कि यहां लोग अपने कुत्ते भी नहीं ला सकते हैं. इस प्रतिबंध का मुख्य कारण द्वीपों के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) को बचाना है. प्रशासन के मुताबिक, कुत्तों के आने से यहां के वन्यजीवों का संतुलन बिगड़ने लग जाएगा. इतना ही लक्षद्वीप को रेबीज-मुक्त क्षेत्र घोषित भी किया गया है.
समृद्ध समुद्री और वन्य जीवन
मालदीव की तरह खूबसूरत लक्षद्वीप अपने समृद्ध समुद्री जीवन के लिए दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है. जानकारी के अनुसार इस आइलैंड पर 600 से अधिक प्रजाति की सुंदर मछलियां भी पाई जाती है. जिनमें से तितली मछली एक विशेष प्रजाति की है. इतना ही नहीं, लक्षद्वीप पर दुर्लभ और लुप्तप्राय समुद्री स्तनपायी डुगोंग (समुद्री गाय) भी देखने को मिलते हैं.
पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है लक्षद्वीप
यह जगह सभी पक्षी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आपको कई रंग-बिरंगे पक्षी देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं, इन पक्षियों द्वारा अनोखे तरीके बनाया गया घोंसला भी देखने को मिलेगा.
अपनी शांत और स्वच्छ जलवायु, नीले समुद्र और प्रवाल भित्तियों (coral reefs) के कारण, लक्षद्वीप उन लोगों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य है जो प्रकृति और रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं. तो इंतजार किस चीज का अपने व्यस्त भरे जिंदगी से समय निकालें और लक्षद्वीप पर जाकर प्रकृति का खूब आनंद उठाएं.