Home > देश > Kulgam Encounter: आतंकियों के खात्मे के बाद ही सांस लेगी भारतीय सेना, कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: आतंकियों के खात्मे के बाद ही सांस लेगी भारतीय सेना, कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: जम्मू के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जिले के अखल इलाके में देर रात हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।

By: Sohail Rahman | Last Updated: August 2, 2025 9:03:34 AM IST



Kulgam Encounter: जम्मू के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान, जिले के अखल इलाके में देर रात हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान अभी भी जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने किया पोस्ट

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि, कुलगाम में रात भर रुक-रुक कर भारी गोलाबारी जारी रही। सतर्क जवानों ने आतंकवादियों पर जवाबी गोलीबारी की और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए घेराबंदी कड़ी कर दी। इससे पहले, सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा था कि 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा बाड़ के पास भारतीय सेना के जवानों द्वारा संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।



सड़क पर आ जाएंगे सपाई! छीनी जाएगी करोड़ों की कोठी, मुलायम सिंह के आलीशान बंगले पर राज नहीं कर पाएंगे Akhilesh Yadav

सेना ने की जवाबी कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में गतिविधि देखी। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर, संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर का आतंकवादियों से संपर्क हुआ था। हमारे अपने जवानों ने पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी हुई। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

Aaj Ka Mausam: कुछ दिनों के बाद जमकर खिलेगी धूप, मौसम में होगा बड़ा बदलाव, अगस्त महीने में कैसा रहेगा वेदर?

Advertisement