Vande Bharat Express Stoppage : भारतीय रेल ने केरल और बेंगलुरु के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. ये केरल से चलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस नई सेवा का रखरखाव दक्षिण रेलवे (Southern Railway) द्वारा किया जाएगा.
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस ट्रेन का नंबर 26651/26652 रखा गया है. 26651 केएसआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:10 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. वापसी सेवा, 26652 एर्नाकुलम जंक्शन-केएसआर बेंगलुरु, दोपहर 2:20 बजे एर्नाकुलम से चलेगी और रात 11:00 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
मार्ग, दूरी और ठहराव
ये ट्रेन कोयंबटूर-पालक्काड़ मार्ग से होकर गुजरेगी और लगभग 7 घंटे 40 मिनट में दूरी पूरी करेगी. यात्रा के दौरान ये ट्रेन सात प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी: कृष्णराजपुरम, सलेम, ईरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पालक्काड़ और त्रिशूर. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) चलेगी. बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा.
कोच और सुविधाएं
नई वंदे भारत ट्रेन में कुल आठ डिब्बे होंगे – सात चेयर कार (Chair Car) और एक एग्जीक्यूटिव एयर कंडीशंड चेयर कार. ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक सीटें, स्वचालित दरवाजे और आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी.
सेवा शुरू होने की तैयारी
रेल मंत्रालय ने दक्षिण रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे को जल्द से जल्द इस सेवा को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. यदि जरूरत पड़ी तो ट्रेन का उद्घाटन विशेष सेवा के रूप में किया जा सकता है, जिसके बाद इसे नियमित सेवा के रूप में जोड़ा जाएगा.
केरल में तीसरी वंदे भारत सेवा
ये ट्रेन केरल की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इससे पहले राज्य में दो सेवाएं पहले से संचालित हैं –
1. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस
2. तिरुवनंतपुरम-मंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
नई सेवा के शुरू होने से केरल और कर्नाटक के बीच रेल यात्रा तेज और सुविधाजनक हो जाएगी. इससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.