Home > देश > आपदा में पहुंचे बिना दे रही सफाई! मंडी दौरे पर Kangana ranaut का बेतुका बयान, मदद पर हंसी उड़ाकर झेली ज़बरदस्त बेइज्जती

आपदा में पहुंचे बिना दे रही सफाई! मंडी दौरे पर Kangana ranaut का बेतुका बयान, मदद पर हंसी उड़ाकर झेली ज़बरदस्त बेइज्जती

मंडी जिले में भयंकर तबाही के बाद कंगना ने मुस्कराते हुए कहा कि मेरे पास कोई कैबिनेट तो है नहीं। मेरे दो भाई हैं जो मेरे साथ रहते हैं, वही मेरा कैबिनेट है। मेरे पास ना कोई फंड है, ना अधिकारी। मैं जितना कर सकती हूं, उतना कर रही हूं

By: Shivanshu S | Last Updated: July 7, 2025 5:44:12 PM IST



हाल ही में मानसून की भारी बारिश और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भयंकर तबाही मचाई। कई लोगों की जान चली गई, कई घायल हैं और दर्जनों अब भी लापता हैं। इसी बीच मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को आपदा के वक्त मौके पर ना पहुंचने को लेकर जनता और विपक्ष ने खूब घेरा। अब जब कंगना मंडी पहुंचीं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे वे और ज्यादा विवादों में घिर गईं।

 कंगना का बयान 

रविवार को कंगना रनौत आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने मंडी पहुंचीं। उन्होंने ग्राउंड पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। लेकिन जब मीडिया ने उनसे राहत कार्यों और मदद को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मेरे पास कोई कैबिनेट तो है नहीं। मेरे दो भाई हैं जो मेरे साथ रहते हैं, वही मेरा कैबिनेट है। मेरे पास ना कोई फंड है, ना अधिकारी। मैं जितना कर सकती हूं, उतना कर रही हूं।”

कंगना ने आगे कहा कि सांसद के तौर पर उनकी सीमाएं होती हैं और वे केंद्र सरकार से मदद लाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग असली जिम्मेदार हैं, वे मुंह छुपाकर बैठे हैं और जनता का पैसा खाकर मौज कर रहे हैं।

विपक्ष ने किया तीखा हमला

कंगना के इस बयान के बाद हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“किसी की मदद करने के लिए कैबिनेट की जरूरत नहीं होती, बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए। दुख होता है जब कोई इतने गंभीर विषय का मज़ाक उड़ाता है।”

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने उन्हें “फोटो खिंचवाने वाली सांसद” तक कह डाला। एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,
“कल्पना कीजिए, संसद में ऐसे जोकर बैठे हैं जो आपदा में मदद करने के बजाय हंसते हुए बयान देते हैं।”

मंडी में एक स्थानीय व्यक्ति ने गुस्से में पूछ लिया –
“पहले क्यों नहीं आईं? अब सिर्फ फोटो खिंचवाने आई हो?”

कंगना रनौत का मंडी दौरा राहत देने की बजाय नया विवाद बन गया। आपदा में मदद की बजाय उनके हल्के-फुल्के अंदाज़ ने उन्हें सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बेइज्जती का शिकार बना दिया है। अब देखना है कि वे आगे कोई ठोस कदम उठाती हैं या फिर बयानबाज़ी में ही सब सिमटकर रह जाता है।

Marathi Language Row: भारत में मैं हिंदू हूं…भाषा विवाद के बीच बाल ठाकरे का पुराना Video वायरल, देखने के बाद खुल जाएगी राज और उद्धव ठाकरे की आंखे

नशे में बेसुध, अर्धनग्न अवस्था… इस मुस्लिम नेता के बेटे ने मुबंई की रोड पर मचाया बवंडर, राखी सावंत की दोस्त के साथ किया ऐसा कांड, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement