Home > देश > ‘कमला पसंद’ के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति पर लगाया ये आरोप

‘कमला पसंद’ के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति पर लगाया ये आरोप

कमला पसंद (Kamla Pasand) और राजश्री पान मसाला (Rajshree Pan Masala) के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (Deepti Chaurasiya) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 26, 2025 1:00:37 PM IST



Kamla Pasand Daughter In Law Committed Suicide:  मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया के परिवार में दुखद घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनकी बहू दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या कर ली. दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके आवास पर दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ पाया गया. आखिर क्या है असली वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

पुलिस की जांच और सुसाइड नोट

घटनास्तल पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट पड़ा मिला, लेकिन सुसाइड नोट में सीधे तौर पर फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है.  लेकिन, मृतक दीप्ति के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सुसाइड नोट के विवरण को गोपनीय रख रही है. 

Police Started The Investigation

दीप्ति चौरसिया की कब हुई थी शादी? 

दीप्ति चौरसिया की शादी साल 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और उनका एक 14 साल का बेटा भी है. ऐसा कहा जाता है कि उनके बेटे हरप्रीत ने दो शादियां की हैं, और उनकी दूसरी पत्नी कथित तौर पर दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री हैं. 

क्या है ‘कमला पसंद’ का साम्राज्य? 

कमला पसंद पान मसाला का व्यापार कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई समेत पूरे भारत में मशहूर होने के साथ-साथ फैला हुआ है.  कंपनी के संस्थापक कमला कांत चौरसिया हैं, जिन्होंने करीब 40-45 साल पहले कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में गुमटी से इस कारोबार की शुरुआत की थी. चो लगीं, साल 1980-85 के दौरान उन्होंने घर पर पान मसाला बनाना शुरू किया और आज उनका यह कारोबार का अरबों रुपये का टर्नओवर है.  ‘कमला कांत कंपनी एलएलपी’ के पास ब्रांड का ट्रेडमार्क है, और ‘केपी ग्रुप’ मुख्य पान मसाला कंपनी है, जिसके मालिक कमला कांत और कमल किशोर चौरसिया हैं. 

Advertisement