JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव (JNUSU Election 2025) में लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है. सभी 4 पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हर बार की तरह इस बार भी छात्र राजनीति काफी जोरों रही. 4 नवंबर को हुए मतदान में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. जिसको लेकर मतगणना आज यानी गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को हुई और लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार अदिति मिश्रा अध्यक्ष पद पर जीत गईं हैं. दूसरे स्थान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विकास पटेल हैं.
कौन हैं अदिति मिश्रा?
अदिति मिश्रा लेफ्ट यूनिटी पार्टी की ओर से जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं. उनका अभियान मुख्य रूप से छात्र अधिकारों, लैंगिक समानता और शैक्षिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर केंद्रित था. अदिति परिसर में काफी लोकप्रिय हैं. अदिति मिश्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी की छात्रा हैं.
अदिति लंबे समय से छात्र राजनीति और महिला अधिकारों में सक्रिय रही हैं. 2017 में उन्होंने बीएचयू में गर्ल्स हॉस्टल कर्फ्यू के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया. बाद में उन्होंने पांडिचेरी विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया. वह वर्तमान में जेएनयू में ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लैंगिक हिंसा और उनका प्रतिरोध’ विषय पर शोध कर रही हैं और उन्हें महिला समानता, न्याय और प्रगतिशील विचारों की समर्थक माना जाता है.
यह भी पढ़ें :-
JNUSU Election Results 2025: JNU पर चढ़ा बनारसी रंग! अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा की जीत करीब-करीब तय, कुछ
अदिति मिश्रा ने जीत किया हासिल
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU Election 2025) चुनाव 2025 में लेफ्ट यूनिटी ने एक बार फिर जीत हासिल की है और एबीवीपी के अपने समकक्षों पर स्पष्ट अंतर से चारों प्रमुख पदों पर जीत हासिल की है.
अध्यक्ष :-
लेफ्ट गठबंधन की अदिति मिश्रा ने 1,861 वोटों के साथ शीर्ष पद हासिल किया, उन्होंने एबीवीपी के विकास पटेल को हराया, जिन्हें 1,447 वोट मिले.
उपाध्यक्ष :-
के. गोपिका ने 2,966 वोट हासिल कर वामपंथियों को निर्णायक जीत दिलाई, जबकि एबीवीपी की तान्या कुमारी 1,730 वोटों के साथ पीछे रहीं.
महासचिव :-
कांटे की टक्कर में वामपंथियों के सुनील यादव ने 1,915 वोटों के साथ जीत हासिल की और एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 1,841 वोट मिले.
संयुक्त सचिव :-
दानिश अली ने संयुक्त सचिव पद पर 1,991 वोटों के साथ जीत हासिल करके वामपंथियों की जीत को और मजबूत किया. उन्होंने एबीवीपी के अनुज दमारा को हराया, जिन्हें 1,762 वोट मिले.
यह भी पढ़ें :-