Home > देश > Jammu Kashmir Statehood: 5 अगस्त को होने वाला है कुछ बड़ा? जम्मू कश्मीर को लेकर दिल्ली में हलचल तेज, PM Modi और अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Jammu Kashmir Statehood: 5 अगस्त को होने वाला है कुछ बड़ा? जम्मू कश्मीर को लेकर दिल्ली में हलचल तेज, PM Modi और अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Jammu Kashmir Statehood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

By: Sohail Rahman | Published: August 5, 2025 8:08:28 AM IST



5 August Decision: आज 5 अगस्त है, ये दिन मोदी सरकार के लिए बेहद खास होता है। आज ही के दिन मोदी सरकार ने कई बड़े-बड़े फैसले लिए हैं। जिसे ऐतिहासिक फैसला माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। ऐसे में, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “मैंने जम्मू-कश्मीर को लेकर तमाम तरह की संभावनाएँ और अटकलें सुनी हैं। लेकिन मेरी निजी राय में, 5 अगस्त को न तो कुछ बुरा होगा और न ही कुछ अच्छा।”

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैंने जम्मू-कश्मीर में कल क्या हो सकता है, इस पर हर संभावित संभावना और जोड़-तोड़ सुनी है। इसलिए मैं थोड़ा जोखिम उठाकर कह सकता हूँ कि कल कुछ नहीं होगा। सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ अच्छा भी नहीं होगा।” मैं संसद के इस मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ सकारात्मक होने को लेकर अभी भी आशावादी हूँ, लेकिन कल नहीं। और नहीं, मेरी दिल्ली में किसी से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है। यह अंदर से महसूस हो रहा है। देखते हैं कल इसी समय क्या होता है।”

Delhi-NCR Weather: Delhi-NCR में नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, इन इलाकों में पड़ती रहेंगी बौछारें, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

5 अगस्त क्यों खास है?

उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में उनकी किसी से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है और यह बस एक “अंतर्ज्ञान” यानी अंदर से आ रही भावना है। 5 अगस्त की तारीख जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद संवेदनशील मानी जाती है। साल 2019 में इसी दिन अनुच्छेद 370 हटाया गया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था। आज उस घटना के 6 साल पूरे हो रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकती है या राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ी कोई प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

UP में मची तबाही! इन जिलों पर बाढ़ ने मचाया कोहराम..बादलों ने भी पसारें पैर, जानिए आज कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

Advertisement