Home > देश > गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, ISIS के 3 आतंकी गिरफ्तार, बना रहे थे तबाही का प्लान

गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, ISIS के 3 आतंकी गिरफ्तार, बना रहे थे तबाही का प्लान

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस टीम ने तीन आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी हथियारों का आदान-प्रदान करने गुजरात आए थे और देशभर में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 9, 2025 1:03:43 PM IST



Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस टीम ने तीन आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी हथियारों का आदान-प्रदान करने गुजरात आए थे और देशभर में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. टीम की इस कामयाबी से एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. ये तीनों आतंकी पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे. इनमें से दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के और एक हैदराबाद का रहने वाला है. तीनों की उम्र करीब 30 से 35 साल है. तीनों प्रशिक्षित आतंकी हैं.

 भारत में कई जगहों पर हमले की बना रहे थे योजना

ये आतंकवादी हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात आ रहे थे और देश भर में कई जगहों पर हमले करने की उनकी योजना थी. यह पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा थे. एटीएस ने उन सटीक ठिकानों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है जहां ये आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे. आधिकारिक जानकारी देने के लिए गुजरात एटीएस आज दोपहर 1:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

अल-क़ायदा के गुर्गों की गिरफ्तारिया

कुछ महीने पहले, गुजरात एटीएस ने अल-क़ायदा से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो गुजरात के अहमदाबाद और मोडासा से थे, जबकि अन्य दो दिल्ली और नोएडा से थे. वे अल-क़ायदा की दक्षिण एशियाई शाखा से जुड़े AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-क़ायदा) की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे. ये लोग सोशल मीडिया और कुछ संदिग्ध ऐप्स के ज़रिए अल-क़ायदा की विचारधारा का सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे.

Bihar Election 2025: तेज प्रताप को किससे है जान का खतरा? बोले ‘ये लोग मुझे मरवा देंगे’

Advertisement