Home > देश > दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी! 16 शहरों में कोहरे की चेतावनी, राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी! 16 शहरों में कोहरे की चेतावनी, राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन

आज का मौसम 14 दिसंबर 2025: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 14, 2025 7:41:55 AM IST



आज का मौसम: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की लहर का असर साफ महसूस किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के 16 जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला, समदो, ताबो और कुकुमसेरी में भारी बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी और चमोली में तापमान तेजी से गिर रहा है.

दिल्ली, शिमला, मनाली, देहरादून, गुलमर्ग और श्रीनगर में आज (14 दिसंबर) आसमान में बादल छाए रहेंगे. मनाली में भारी बर्फबारी के साथ रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुलमर्ग में आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वही मनाली में न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बिहार के पटना, सारण, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया और अररिया के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और बाराबंकी में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. राजस्थान के जयपुर और कोटा, और मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर के लिए भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

आज दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली में आज (14 दिसंबर) आसमान में बादल छाए रह सकते है. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इस बीच राजधानी में प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया गया है.

Advertisement