Home > देश > Indian Railways: अब ‘फ्री’ में सफर कर पाएंगे बच्चे, IRCTC ने बदले टिकट बुकिंग के नियम; यात्रा से पहले जान लें गाइडलाइंस

Indian Railways: अब ‘फ्री’ में सफर कर पाएंगे बच्चे, IRCTC ने बदले टिकट बुकिंग के नियम; यात्रा से पहले जान लें गाइडलाइंस

IRCTC New Guidelines : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. जिससे माता-पिता को अपने बच्चे के लिए सीट चाहिए या फिर नहीं उसके अनुसार, टिकट बुक कर सकते हैं.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 13, 2025 9:10:47 AM IST



Indian Railways New Guidelines : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस बार बच्चों की टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नए नियमों के तहत माता-पिता अपने छोटे बच्चों के साथ अब ट्रेन यात्रा पहले से ज्यादा आसान हो गई है. रेलवे की तरफ से अब 5 साल से कम उम्र के बच्चे अब ट्रेन में फ्री में यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा 5 से 12 साल के बच्चों के लिए अलग से किराया नियम लागू किए हैं. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान सही जानकारी दर्ज करने के लिए  कहा गया है. 

रेलवे के नए नियम 

रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों को एक बड़ा राहत की है. नए नियमों के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. अब शर्त यह है कि उन्हें अलग सीट या बर्थ की जरुरत न पड़े. अब माता-पिता बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, अगर बच्चे के लिए अलग से बर्थ या सीट बुक की जाती है. तो इसके लिए पूरा किराया देना अनिवार्य होगा. रेलवे की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवार को फिजूल के खर्च से बचाया जा सके. 

विशेष किराया नियम

 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए रेलवे की तरफ से अलग नियम बनाए गए हैं. नए नियमों में यात्रियों के लचीलापन प्रदान किया है. अगर किसी भी बच्चे को सीट या बर्थ की जरूरत नहीं है, उसे बुकिंग के दौरान ‘No Seat/No Berth (NOSB)’ का ऑप्शन चुनना होगा, तो बच्चे का टिकट खरीदने के लिए आपको आधा टिकट देना होगा. लेकिन अगर बच्चे के लिए पूरी सीट या बर्थ बुक किया जाता है, तो उसे पूरा किराया देना होगा.  12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वयस्क माना जाएगा. इसके लिए पूरी टिकट का पैसा देना होगा. किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी. 

आतंकी उमर के ही थे वो बॉडी पार्ट्स, धमाके वाली कार में उड़े जल्लाद के परखच्चे, DNA टेस्ट से खुलासा

टिकट बुकिंग करते वक्त सावधानी बरतें

रेलवे ने यात्रियों से अपील के दौरान बच्चे का सही विवरण भरने की सलाह दी है. गलत जानकारी देने से टिकट अमान्य हो सकता है. यात्रा के दौरान अधिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. यात्रा के दौरान बच्चे का आयु प्रमाण पत्र साथ रखा जाए. 

Red Fort Blast Video: कार ब्लास्ट का सबसे नजदीक वाला वीडियो आया सामने, चलते-चलते लोगों के उड़ गए चीथड़े; यहां देखें

Advertisement