Home > देश > Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेन में भी ऑनलाइन खाना; सीट पर गर्मागर्म पहुंचेगा आपका पसंदीदा मील

Indian Railway: अब अमृत भारत ट्रेन में भी ऑनलाइन खाना; सीट पर गर्मागर्म पहुंचेगा आपका पसंदीदा मील

Indian Railway: भारतीय रेलवे अब अमृत भारत ट्रेनों में भी ऑनलाइन फूड बुकिंग सुविधा शुरू कर रहा है.यात्री टिकट बुक करते समय नाश्ता, लंच या डिनर वेज/नॉन-वेज विकल्प में चुन सकेंगे. कीमत वंदे भारत से कम सुविधा डिजिटल और किफायती.

By: Team InKhabar | Published: November 8, 2025 10:48:18 PM IST



Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक, सुगम और यादगार बनाने की दिशा में एक नया और सराहनीय कदम उठाया है. अब तक राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड व प्रीमियम ट्रेनों में मिलने वाली ऑनलाइन फूड बुकिंग सुविधा को अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों तक विस्तारित किया जा रहा है. यह बदलाव न सिर्फ यात्रियों के लिए खुशखबरी है, बल्कि रेलवे की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें समय पर सेवा, गुणवत्ता युक्त भोजन, किफायती दाम और डिजिटल सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है.

क्या है यह नई सुविधा?

अब अमृत भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ट्रेन छूटने से पहले या यात्रा के दौरान ही अपने मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए पसंदीदा भोजन ऑर्डर कर सकेंगे. चाहे वेज थाली हो, नॉन-वेज बिरयानी, जैन फूड, हेल्दी सलाद या बच्चों के लिए स्पेशल मील, सब कुछ एक क्लिक में उपलब्ध होगा. भोजन ट्रेन के निर्धारित स्टेशन पर चढ़ेगा और आपकी सीट तक गर्मागर्म पहुंचेगा.

क्यों खास है यह कदम?

सुविधा में इजाफा: अब लंबी दूरी की यात्रा में भूखे पेट इंतजार करने की जरूरत नहीं.
हाइजीनिक और फ्रेश फूड: IRCTC के सर्टिफाइड वेंडर्स से बने भोजन की गारंटी.
किफायती दाम: प्रीमियम ट्रेनों जैसी ही कम कीमत में वैरायटी.
डिजिटल इंडिया का हिस्सा: कैशलेस पेमेंट, रियल-टाइम ट्रैकिंग और फीडबैक सिस्टम.

अब अमृत भारत ट्रेनों में ऑनलाइन फूड बुकिंग

रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है कि स्लीपर श्रेणी वाली अमृत भारत ट्रेनों में भी प्री-पेड कैटरिंग सेवा शुरू की जाएगी. यात्री टिकट बुक करते समय ही नाश्ता, लंच या डिनर का चयन कर सकेंगे. बुक किया गया खाना आईआरसीटीसी द्वारा तैयार कर सीट तक पहुंचाया जाएगा. इससे यात्रियों को अब पेंट्रीकार या वेंडर से ओवरचार्जिंग और क्वालिटी की शिकायतों से छुटकारा मिलेगा.

तय दरों पर वेज और नॉन-वेज ऑप्शन

इस नई सेवा में नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन शामिल होगा. यात्री अपनी पसंद के अनुसार वेज या नॉन-वेज मेन्यू चुन सकते हैं.

शाकाहारी नाश्ता: ₹40
लंच/डिनर (वेज): ₹80
मांसाहारी नाश्ता: ₹50
लंच/डिनर (एग करी): ₹90
लंच/डिनर (चिकन करी): ₹130

रेलवे जोन अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं और आईआरसीटीसी से परामर्श के अनुसार कीमतों में मामूली बदलाव कर सकेंगे.

वंदे भारत जैसी सुविधा कम कीमत में

जानकारों के अनुसार अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को वंदे भारत जैसी सुविधाएं कम दाम में मिलेंगी. जहां वंदे भारत में भोजन की कीमत लगभग ₹222 तक जाती है, वहीं अमृत भारत ट्रेनों में इसका अधिकतम मूल्य ₹130 रहेगा.

साफ-सुथरा और तय समय पर भोजन

यह खाना आईआरसीटीसी के बेस किचन में तैयार होगा और निर्धारित समय पर यात्रियों की सीट तक पहुंचाया जाएगा. इससे सफर के दौरान खाने को लेकर होने वाली दिक्कतें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी

Advertisement