Maharashtra: आज से पहले शायद ही कभी आपने कोई ऐसा बेरहम टीचर देखा हो। माता-पिता इल्म और अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए अपने बच्चों को टीचर के भरोसे छोड़ देते हैं। लेकिन क्या हो जब कोई टीचर ही हैवान निकले। ऐसा ही एक हैवानियत भरा मामला महाराष्ट्रा से सामने आया है। दरअसल, यहाँ एक टीचर ने खराब लिखावट होने के कारण पहले एक छात्र की पिटाई की फिर उसके हाथ भी जला दि। जैसे ही ये मामला सामने आया वैसे ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जल्लाद निकला टीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुरार पुलिस ने मुंबई में एक निजी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर के नाम पर हैवानियत करने वाले इस शख्स ने 7 साल के एक छात्र की पिटाई करने और खराब लिखावट के कारण उसके हाथ जला दिए। वहीँ अब पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें ये घटना कुरार गांव की एक आलीशान इमारत में हुई, जहाँ टीचर रहता है और ट्यूशन पढ़ाता है।
खराब लिखावट की वजह से की बेशर्मी
कुरार पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि कुरार गांव में डिंडोशी कोर्ट के पास एक इमारत में निजी ट्यूशन चलाने वाले इस शिक्षक ने बच्चे के हाथ सिर्फ इसलिए मोमबत्ती से जला दिए क्योंकि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी। बच्चा महज 7 साल का है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने बच्चे को उसकी खराब लिखावट के लिए बार-बार डांटा और फिर सजा के तौर पर उसके दोनों हाथ मोमबत्ती से जला दिए। इस खौफनाक हरकत से बच्चे के हाथों पर गंभीर छाले पड़ गए। बच्चा रोता रहा लेकिन शिक्षक को जरा भी दया नहीं आई। घर पहुंचकर बच्चे ने अपने परिवार को इस बारे में बताया। यह सुनकर वे भी हैरान रह गए।