Home > देश > Ghaziabad: जहर खाकर भाई-बहन ने की सुसाइड, कमरे का दरवाजा खोलते ही उड़े घरवालों के होश, IB अधिकारी था मृतक

Ghaziabad: जहर खाकर भाई-बहन ने की सुसाइड, कमरे का दरवाजा खोलते ही उड़े घरवालों के होश, IB अधिकारी था मृतक

Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ एक आईबी अधिकारी और उसकी बहन ने ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली। वहीँ  28 साल का अविनाश दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी के पद पर तैनात थे।

By: Heena Khan | Published: August 1, 2025 10:32:51 AM IST



Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ एक आईबी अधिकारी और उसकी बहन ने ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली। वहीँ  28 साल का अविनाश दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी के पद पर तैनात थे। आपको बता दें, उनकी बहन अंजलि भी एक निजी कंपनी में जॉब करती थीं। इस दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसलिए यह पता लगाना मुश्किल है कि दोनों ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया?

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस जांच में मर्ग कायम कर लिया गया। मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है। घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई। परिजन चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरम एच-ब्लॉक निवासी सुखबीर सिंह का 28 वर्षीय बेटा भोला कुमार ब्यूरो के दिल्ली कार्यालय में इंजीनियर था। अविनाश और उसकी 25 वर्षीय बहन अंजलि ने गुरुवार शाम जहर खा लिया। अंतिम संस्कार की तैयारी में दोनों के शव जमीन में दफना दिए गए। दोनों को कविनगर क्षेत्र स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे के इंतजार में बाप ने तोड़ा दम! अल्जीरिया से नहीं आया शव तो सदमे से गई पिता की जान, दो मौतों से घर में मचा कोहराम

जानिए क्या बोले अधिकारी 

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। एसीपी का कहना है कि भाई-बहन के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक भाई-बहन के पिता सुखबीर सिंह भी एक सरकारी विभाग में अधिकारी हैं। वहीं, सौतेली मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। गुरुवार शाम उनकी मां बाहर गई हुई थीं।

Advertisement