Hyderabad News: केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार (Sanjay Kumar) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. संजय कुमार ने आरोप लगाए कि अन्य राज्यों से हैदराबाद आ रही हिंदू लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने यह आरोप सीधे तौर पर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM का समर्थन कर रहे मादक पदार्थ गैंग पर लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि “यहां पूरे शहर में हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. उनका अपहरण किया जा रहा है और उन पर भी हमला किया जा रहा है.“
भाजपा नेता ने AIMIM पर लगाए आरोप
भाजपा नेता ने आगे कहा कि “यह लोग उन महिलाओं के परिवार से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.” टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने कहा कि “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के पास किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है. अब वह इस ऐसी ही स्थिति का सामना हैदराबाद के पुराने शहर में कर रहे हैं. शुरुआत में वह बर्थडे पार्टी के नाम पर स्कूल से एक लड़की को एक मुस्लिम छात्र के घर ले गए. वहां उन लोगों ने उसे ड्रग्स वाली चॉकलेट दी. बाद में उसे 6 दिन तक किडनैप कर रखा गया. इस दौरान उस पर खूब अत्याचार किए गए.“ उन्होंने आगे कहा कि “जब उस लड़की के माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे, तो उन्हें वापस भेज दिया गया. बिना किसी जांच के केस बंद कर दिया गया है. उसके बाद लड़की को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया गया. अन्य दोस्तों को भी लाने के लिए दबाव बनाया गया.“
सही तरीके से नहीं की गई जांच
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “पीड़िता ने 9 लड़कियों के नाम बताएं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि “स्थानीय पुलिस डरी हुई है, क्योंकि वह AIMIM के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब वह घर लौटी और परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई. लड़की अब नशे की लत से जूझ रही है.” उन्होंने कहा, ‘लड़की अब लत से जूझ रही है और उसका बर्ताव बदल गया है. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत होते के बाद भी गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.’ खास बात है कि उन्होंने सीसीटीवी की तस्वीरें भी दिखाईं, जहां दो युवक एक लड़की का अपहरण करते नजर आ रहे हैं.
कौन है Adil Ahmed Rather? फरीदाबाद में विस्फोटकों की साजिश से जुड़े इस डॉक्टर की कहानी चौंका देगी
पुलिस ने खारिज किए आरोप
चार मीनार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि “जांच की गई थी, तब लड़की के बारे में पता लगा लिया गया था. हमें यौन उत्पीड़न के कोई भी सबूत नहीं मिले थे. लड़की पहले भी दो बार गायब हो चुकी है.“ रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि “लड़की आरोपी के साथ मर्जी से गई थी. वह नाबालिग है ऐसे में अपहरण का केस दर्ज किया गया है.“
PM Kisan Yojana 2025 की 21वीं किस्त कब आएगी? जानें लेटस्ट अपडेट