Home > देश > Delhi Traffic Jam: एक बारिश और मच गई दिल्ली में तबाही! सड़के बनी नहरे, कहां कहां लगा ट्रैफिक जाम? वीडियो देख नहीं करेगा बाहर निकले का मन

Delhi Traffic Jam: एक बारिश और मच गई दिल्ली में तबाही! सड़के बनी नहरे, कहां कहां लगा ट्रैफिक जाम? वीडियो देख नहीं करेगा बाहर निकले का मन

Delhi Traffic Jam: कई दिनों से राजधानी के लोग लगातार उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। लेकिन आज लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन एक ही बारिश ने दिल्ली की सड़कों को नहरों में तब्दील कर दिया। जी हाँ  दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है।

By: Heena Khan | Published: July 29, 2025 11:56:05 AM IST



Delhi Traffic Jam: कई दिनों से राजधानी के लोग लगातार उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। लेकिन आज लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन एक ही बारिश ने दिल्ली की सड़कों को नहरों में तब्दील कर दिया। जी हाँ  दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीँ कल रात से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। वहीँ इस सुहानी बारिश ने पूरे दिल्ली में आफत  पैदा कर दी है। 

इन इलाकों में लगा जाम 

शहर के कई इलाकों में जलभराव ने सड़कें जाम करने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने की चाहत में भीगने के बावजूद अपने सफर पर निकल पड़े।  वहीँ घरों से बाहर निकलने से पहले जरूरी है कि ये जान लेना कि जाम कहाँ कहाँ लगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में ढोला कुआं, नारायणा, लाजपत नगर, आर के पुरम, जंगपुरा, विजय चौक जैसे इलाकों में भयंकर जाम की स्थति बनी हुई है। 

बच गई भारत की बेटी! निमिषा प्रिया को मिली नई जिंदगी, केरल की नर्स को अब नहीं मिलेगी यमन में फांसी

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम 5:30 बजे तक पालम में 10.7 मिमी और आया नगर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इतना  दौरान विभाग का कहना है कि, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Advertisement