Home > देश > UP Weather Today: फिर एक्टिव होगा मानसून, UP में इस दिन से होगी रिमझिम बारिश? जानिए कब तक करना होगा इंतजार

UP Weather Today: फिर एक्टिव होगा मानसून, UP में इस दिन से होगी रिमझिम बारिश? जानिए कब तक करना होगा इंतजार

UP Weather Today: उमसभरी गर्मी ने यूपी वालों को बुरी तरह सताया हुआ है। प्रदेश के लोग शिद्दत से एक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने से गर्मी का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ गया है। आपको बता दें हाल के दिनों में, दिन के समय में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है

By: Heena Khan | Published: July 22, 2025 7:37:15 AM IST



UP Weather Today: उमसभरी गर्मी ने यूपी वालों को बुरी तरह सताया हुआ है। प्रदेश के लोग शिद्दत से एक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने से गर्मी का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ गया है। आपको बता दें हाल के दिनों में, दिन के समय में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं राहत की खबर ये है कि 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। फिलहाल 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इतना ही नहीं  पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं ।

कब खत्म होगा उमसभरी गर्मी का दौर

वहीं आपको बता दें, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है लगभग 3 दिनों तक प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी का  सामना करना होगा। उसके बाद राहत की खबर आएगी।

Haryana Earthquake: सोते से उठ खड़ा हुआ पूरा Haryana, सुबह-सुबह भूकंप से कांप उठी धरती, Faridabad में हिलने लगे मकान

कैसा रहेगा तापमान

वहीं अगर यूपी के तापमान की बात की जाए तो प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

Advertisement