Home > देश > Gujarat News: Al Qaeda ने रखा भारत में कदम, देश को दहलाने की रची जा रही थी साजिश… आखिर क्या है Osama Bin Laden के संगठन का प्लान?

Gujarat News: Al Qaeda ने रखा भारत में कदम, देश को दहलाने की रची जा रही थी साजिश… आखिर क्या है Osama Bin Laden के संगठन का प्लान?

Al Qaeda Module Busted: गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में कहा, "विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, हमने चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो भारत में बड़े आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 23, 2025 5:40:20 PM IST



Al Qaeda Module Busted: गुजरात ATS को देश में एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात एटीएस ने ओसामा बिन लादेन से जुड़े इस संगठन के चार आतंकियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है।

इनमें से दो आतंकी गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है। गुजरात एटीएस के मुताबिक, इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

भारत में बड़े हमले की बना रहे थे साजिश – गुजरात ATS

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, ये आतंकी भारत में बड़े हमलों की साजिश रच रहे थे और उन्हें बड़े ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे। चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और सीमा पार से भी इनके संपर्क सूत्र सामने आए हैं।

देश में आतंकी मॉड्यूल के पर्दाफाश पर एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने कहा कि मामले की गहन जाँच जारी है और जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी व्हाट्सएप के ज़रिए भोले-भाले लोगों को गलत रास्ते पर चलने के लिए उकसा रहे थे। जाँच में पता चला कि ये आतंकी घर बैठे सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को जिहाद के लिए आमंत्रित करके उन्हें आतंकी बनाने की साजिश रच रहे थे। सीमा पार से जुड़े तार भी सामने आए हैं।

बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे – गुजरात ATS चीफ 

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, हमने चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो भारत में बड़े आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे। उनकी पहचान मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है। 

वो व्हाट्सएप के जरिए जिहादी सामग्री साझा करके युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में शामिल थे। उनके सीमा पार संबंध भी सामने आए हैं। एटीएस उनकी गतिविधियों, वित्तीय लेनदेन और अन्य संदिग्धों की जांच कर रही है। विस्तृत जानकारी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी।

Nitish Kumar Tejashwi clash: ‘बच्चा हो, अंड-बंड बोलते…’, सदन में CM नीतीश और तेजस्वी यादव में हुई जबरदस्त भिड़ंत, जमकर हुई तू-तू ,मैं मैं

Advertisement