Gold Price Hike : आज के समय में जिस तरह सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं तो ऐसे में लोगों के लिए सोना खरीदना मानों एक सपना जैसा बन गया है. एक बार को अमीर लोग तो फिर भी खरीद सकते हैं लेकिन जो आम आदमी है उनके लिए ये काफी महंगा हो गया है. ऐसे में फिर भी लोग सोचते हैं कि सोना खरीदें क्योंकि ये एक इंवेस्टमेंट होती है. आगे चल कर बच्चों की शादी ब्याह में काफी काम आते हैं. ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो 9 कैरट का सोना आप खरीद सकते हैं. आज-कल सोने की मंहगाई के चलते 9 कैरेट का सोना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सोना 9 कैरेट, 14 कैरेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट में आने लगा है.
What is 9 Carat Gold : क्या है 9 कैरेट गोल्ड?
अब लोगों के मन में एक सवाल होगा की क्या है ये 9 कैरेट गोल्ड, तो हम आपको बता दें कि 9 कैरेट सोने में सिर्फ 37.5% शुद्ध सोना होता है, बाकी का जो बचा हुआ हिस्सा होता है उसमे तांबा या चांदी होता है. इसीलिए ये बेहद सस्ता और मजबूत होता है और लोग इसे खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं.
Gold Price Today : आज का सोने का भाव
आज के दिन सोने और चांदी दोनों का दाम बढ़ गया है. तो पहले बात करते हैं सोने के दाम की. आज सुबह 9.35 के आस-पास 10 ग्रामोना 120,628 रुपये का था, वहीं आज से पहले 10 ग्राम सोना 120,522 रुपये था.
इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स (Comex) में 8.42 बजे सोने का भाव 3992.10 प्रति आउंस चल रहा है. अगर भारत के पैसों के अनुसार देखा जाए तो ये 124,817.3 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं अगर सराफा बजार IBJA की बात करें तो इसमें अभी प्राइस अपडेट नहीं हुए है. 4 नवंबर की रात को यहां पर सोने का दाम 120,419 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
Silver Price Today: आज का चांदी का दाम
वहीं आज के चांदी की बात करें तो सुबह 9.37 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 147,445 रुपये थी. इससे पहले 1 किलो चांदी का दाम 147,321 रुपये था. इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 8.49 तक चांदी की कीमत 47.785 प्रति आउंस है.