Home > देश > 11:45 पर आई आग लगने की कॉल, 1:17 बजे बुक किए इंडिगो फ्लाइट के टिकट; ये था लूथरा भाइयों के भागने का प्लान

11:45 पर आई आग लगने की कॉल, 1:17 बजे बुक किए इंडिगो फ्लाइट के टिकट; ये था लूथरा भाइयों के भागने का प्लान

Goa Nightclub Fire: रविवार को आधी रात के बाद जब गोवा के नाइटक्लब में आग बुझाने का काम चल रहा था, तो बिर्च बाय रोमियो लेन के मालिक लूथरा भाई थाईलैंड के फुकेट भागने की योजना बना रहे थे.

By: Heena Khan | Published: December 11, 2025 7:44:13 AM IST



Luthra Brothers: रविवार को आधी रात के बाद जब गोवा के नाइटक्लब में आग बुझाने का काम चल रहा था, तो बिर्च बाय रोमियो लेन के मालिक लूथरा भाई थाईलैंड के फुकेट भागने की योजना बना रहे थे. गोवा पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा ने रविवार को सुबह 1:17 बजे टिकट बुक किए थे, जो नॉर्थ गोवा नाइटक्लब में आग लगने के सिर्फ़ डेढ़ घंटे बाद की बात है, जैसा कि HT ने पहले रिपोर्ट किया था.

इंडिगो से ऐसे भागे लूथरा भाई 

गोवा क्लब से पहली इमरजेंसी कॉल रात 11:45 बजे की गई थी. यह आग शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को लगी, जब नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में करीब 100 लोग जमा थे. इस भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने पांच स्टाफ सदस्यों और लूथरा के बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दोनों मालिक अभी भी फरार हैं. थाईलैंड के टिकट MakeMyTrip (MMT) प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन बुक किए गए थे.

कितने बजे बुक किया टिकट 

गोवा पुलिस की जांच में पता चला है कि लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे MMT प्लेटफॉर्म पर थाईलैंड के लिए टिकट बुक किए थे. गोवा पुलिस के पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (PRO) नीलेश राणे ने कहा, “जब गोवा पुलिस और फायर सर्विस आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में लगी थीं, तब आरोपी देश से भागने की तैयारी कर रहे थे.”

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना कितना गलत? क्या हो सकती है सजा; बुरा फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

Danube Group: दुबई में शाहरुख का कमाल! SRK के नाम वाला कमर्शियल टावर 5 हजार करोड़ में बिका

Advertisement