Home > देश > जम्मू कश्मीर पुलिस की फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर के घर से मिला 350 किलो RDX और 2 AK-47

जम्मू कश्मीर पुलिस की फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर के घर से मिला 350 किलो RDX और 2 AK-47

Faridabad RDX Recovery: जम्मू पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर ने यह कमरा किराए पर लिया था. पुलिस ने उनके कमरे से लगभग 300 किलो आरडीएक्स, दो एके-47 राइफलें, 84 कारतूस और रसायन बरामद किए.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 10, 2025 12:47:04 PM IST



Faridabad: जम्मू पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर ने यह कमरा किराए पर लिया था. पुलिस ने उनके कमरे से लगभग 300 किलो आरडीएक्स, दो एके-47 राइफलें, 84 कारतूस और रसायन बरामद किए. यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घर पर छापा मारा.

संगठन से जुड़े हुए थे तीन डॉक्टर

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आतंकवादी संगठन अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGH) की जांच का हिस्सा है. जांच में पता चला है कि इस संगठन से तीन डॉक्टर जुड़े हुए थे. इनमें से दो डॉक्टर, आदिल अहमद राठेर (अनंतनाग निवासी) और मुज़म्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा डॉक्टर अभी भी फरार है.

जीएमसी में कार्यरत है आदिल 

गौरतलब है कि आदिल राठेर वही डॉक्टर हैं जिनका नाम हाल ही में एक और सनसनीखेज मामले में सामने आया था. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उनके निजी लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की गई थी. पुलिस ने यह कार्रवाई संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) अनंतनाग की मदद से की. उस समय, आदिल राठेर कॉलेज में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने 24 अक्टूबर, 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ग़ज़वत-उल-हिंद को फिर से सक्रिय करने की कोशिश

जांच एजेंसियों का मानना ​​है कि आदिल और उसके साथी डॉक्टर आतंकवादी संगठन अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद के नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. इस संगठन का गठन 2017 में हिज़्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर ज़ाकिर मूसा ने किया था और इसका उद्देश्य कश्मीर में शरिया कानून के तहत एक इस्लामिक राज्य स्थापित करना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना है.

आरडीएक्स कहां से आया?

पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार फरीदाबाद कैसे पहुँचे और इन डॉक्टरों की आतंकवादियों के साथ क्या भूमिका थी. अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और एजेंसियाँ कश्मीर घाटी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से इसके संबंधों का पता लगा रही हैं.

Advertisement