Home > देश > Extra-Marital Affair Case UP: ‘दोनों मिलकर मुझे मार डालेंगे…’, पत्नी से सपा नेता के अफयेर की शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, बताई चौंकाने वाली बात

Extra-Marital Affair Case UP: ‘दोनों मिलकर मुझे मार डालेंगे…’, पत्नी से सपा नेता के अफयेर की शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, बताई चौंकाने वाली बात

Extra-Marital Affair Case UP: मेरठ की मुस्कान और इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे मामलों के बाद अब देश भर में कई पुरुष डर के साए में जी रहे हैं। कानपुर के एक ऐसे ही पति ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि सपा नेता ने उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फँसा लिया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 21, 2025 5:51:37 PM IST



Extra-Marital Affair Case UP: मेरठ की मुस्कान और इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे मामलों के बाद अब देश भर में कई पुरुष डर के साए में जी रहे हैं। कानपुर के एक ऐसे ही पति ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि सपा नेता ने उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फँसा लिया है। अब दोनों उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है, लेकिन पति बेहद डरा हुआ है। अब वह पुलिस अधिकारियों से आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी की गुहार लगा रहा है।

सपा नेता के साथ पत्नी के अवैध संबंध

टीवी 9 की रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी और सपा नेता सत्यम द्विवेदी के बीच अवैध संबंधों का गंभीर आरोप लगाया है। आशीष का आरोप है कि उसकी पत्नी और सपा नेता के बीच अवैध संबंध हैं, जिसके चलते दोनों उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। उसका आरोप है कि दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की, जिसके चलते वह अपनी पत्नी से दूर अपनी माँ के साथ रहने को मजबूर है।

Parliament Monsoon Session 2025: नहीं हुआ जनता का कोई काम, राहुल गांधी की वजह से बर्बाद हुए लाखों रुपए, हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा की…

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की

आशीष ने आरोप लगाया कि 12 जून को काम से लौटते समय उसकी पत्नी के इशारे पर कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में पनकी थाने में मुकदमा दर्ज है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि सपा नेता सत्यम द्विवेदी ने उनके घर के पास एक प्लॉट पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहाँ असामाजिक तत्वों का अड्डा चला रहे हैं, जिससे उनका परिवार भय और दहशत में जी रहा है।

आशीष ने बताया कि वह सपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास आए हैं। उन्होंने मांग की कि अगर सपा नेता को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

VS Achuthanandan Death: केरल के पूर्व CM अच्युतानंदन का निधन, 101 की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार

Advertisement