ED Action in Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में चल रहे एक बड़े मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, महंगी कारें और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं.
डांस बार्स और रेस्तरां की आड़ में चल रहा काला कारोबार
जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क डांस बार्स और बार-कम-रेस्टोरेंट्स की आड़ में संचालित था. आरोपियों ने विभिन्न जिलों और राज्यों से लड़कियों को नौकरी और बेहतर जीवन का झूठा वादा करके कोलकाता लाया. वहां उन्हें डर और दबाव के जरिए इस अवैध काम में शामिल किया गया.
हवाला और काले पैसे का खेल
ईडी ने पाया कि इस रैकेट के जरिए कमाए गए पैसे हवाला और अन्य माध्यमों से सफेद किए जा रहे थे. यह कार्रवाई साबित करती है कि अब एजेंसी केवल आर्थिक अपराधों तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक अपराधों पर भी सख्त कदम उठा रही है.
कैसे हुआ रैकेट का पर्दाफाश
ईडी ने इस नेटवर्क तक पहुंचने के लिए कई सुरागों को जोड़कर काम किया. शिकायतों और एनजीओ की रिपोर्ट से शुरुआत हुई. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने बैंक ट्रांजैक्शन, रेस्तरां और बार के खातों की जांच की. नकद जमा का पैटर्न ट्रेस किया गया और हवाला लेन-देन की जांच की गई. मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग, लोकेशन डेटा और गवाहों के बयान से रैकेट के हैंडलर्स की पहचान हुई. इसके आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि अपराधियों को अब मानवता और कानून की नजरअंदाज करने की कोई जगह नहीं है. ईडी की सतर्कता और जांच से ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी चेतावनी गई है, जो पैसों के लालच में इंसानियत को ठेंगा दिखाते हैं.