Home > देश > ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे Chaitanya Baghel को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे Chaitanya Baghel को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे Chaitanya Baghel को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भिलाई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 18, 2025 1:07:32 PM IST



ED arrests Bhupesh Baghel son Chaitanya Baghel: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़ी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर नए सिरे से छापेमारी की। इस बीच, केंद्रीय एजेंसी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नए सबूत मिलने के बाद, ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ले रही है, जहाँ वह अपने पिता के साथ रहते हैं।

चैतन्य बघेल के खिलाफ कार्रवाई

ईडी ने शुक्रवार सुबह शराब घोटाले को लेकर रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कार्रवाई की। भूपेश बघेल के आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान ईडी ने धरना घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज भी जब्त किए और चैतन्य बघेल से पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक, कोई स्पष्ट जवाब न मिलने के कारण चैतन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करना बेहद जरूरी था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को चटाई धूल, 39 चाल में दिखाया बाहर का रास्ता, अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचे

भूपेश बघेल ने दी तलाशी की जानकारी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इंस्टाग्राम पर तलाशी की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन ईडी उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुँची। उन्होंने लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार में अडानी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। साहब ने ईडी को भिलाई स्थित आवास पर भेज दिया है।”

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज अडानी का मामला विधानसभा में उठना है और उन्हें खुश करने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने मेरे घर ईडी भेज दी है। हम डरेंगे नहीं। हम उनके आगे झुकेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और यह सच्चाई की लड़ाई है। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी पहले भी मेरे घर आ चुकी है। वे आज भी आए हैं, हम एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायालय पर भरोसा है।”

जश्न में डूबे कातिल! चंदन मिश्रा के साथ खुनी खेल खेलने के बाद बदमाशों की नई तस्वीर वायरल, बेखौफ बाइक पर लहराई पिस्टल

Advertisement