PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। यहां बनौली स्थित जनसभा स्थल के मंच से उन्होंने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा, “काशी के मेरे स्वामी काशीवासी हैं। सावन का महीना हो, काशी हो, देश के किसानों से जुड़ने से बड़ा अवसर और क्या हो सकता है।’’
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके परिवारों का दर्द, उन बच्चों का दर्द, बेटियों का दर्द, मेरे दिल को बहुत पीड़ा हुई।” तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वादा किया था, वह भी पूरा हो गया है। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूँ।” इससे पहले, पीएम मोदी ने काशी के प्रत्येक परिवार को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने “नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव” से अपने संबोधन की शुरुआत की।
Kisan Yojana: PM Modi ने खोला खजाने का पिटारा! जारी हुई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपडेट
पीएम मोदी ने भोजपुरी में भी जनता को किया संबोधित
पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा – सावन के पावन महीने में आज मुझे काशी में अपने परिवार के लोगों से मिलने का अवसर मिला है। मैं काशी के प्रत्येक परिवार को प्रणाम करता हूं। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20,500 करोड़ रुपये) जारी की।
इसके अलावा, काशी में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। दाल मंडी परियोजना का भी शिलान्यास किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली स्थित जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया। योगी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री काशी आए हैं। यह नया भारत पहलगाम के आतंकवादियों का सफाया करने और दुश्मन के घर में घुसकर उन्हें नष्ट करने का काम करता है।”