Home > देश > ‘सरकार निकम्मी है…’ अपनी ही सरकार पर क्यों भड़के नितिन गडकरी ? वायरल हो रहा है वीडियो

‘सरकार निकम्मी है…’ अपनी ही सरकार पर क्यों भड़के नितिन गडकरी ? वायरल हो रहा है वीडियो

नागपुर के सुरेश भट सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने मंच से कहा, "सरकार निकम्मी है"। सरकारी तंत्र और राजनीति पर भी उन्होंने तीखे शब्द बोले।

By: Divyanshi Singh | Published: July 27, 2025 9:10:32 AM IST



Nitin Gadkari : नागपुर के सुरेश भट सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने मंच से कहा, “सरकार निकम्मी है”। सरकारी तंत्र और राजनीति पर भी उन्होंने तीखे शब्द बोले। उन्होंने स्टेडियम प्रोजेक्ट में रुकावटों का भी किया जिक्र किया। उनका यह भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

‘स्पोर्ट्स एज अ करियर’ सेमिनार को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकारी व्यवस्था चलती गाड़ी को पंक्चर करने का ही काम करती है। उन्होंने कहा कि वह नागपुर में 300 स्टेडियम बनाना चाहते हैं। लेकिन सरकारी प्रक्रियाएँ और प्रणालियाँ इसमें बाधाएँ खड़ी करती हैं। उन्होंने कहा, “नगर निगम, नागपुर सुधार प्रन्यास जैसी सरकार की अधीनस्थ संस्थाएँ किसी काम की नहीं हैं। इसलिए मुझे अलग तरीके से काम करवाना पड़ रहा है।”

मुफ़्त की चीज़ों की कोई कद्र नहीं करता-गडकरी

गडकरी ने बताया कि उन्होंने स्टेडियम के संचालन के लिए दुबई निवासी एक व्यक्ति के साथ अनुबंध किया है। निर्माण कार्य सरकार कराएगी, लेकिन रखरखाव, संचालन और देखरेख की ज़िम्मेदारी उसी व्यक्ति की होगी। बदले में, वह युवा खिलाड़ियों से मामूली शुल्क लेंगे। गडकरी ने दो टूक कहा, “कुछ भी मुफ़्त नहीं होना चाहिए, क्योंकि मुफ़्त की चीज़ों की कोई कद्र नहीं करता।” उन्होंने कहा कि जब कोई पैसा देता है, तो वह भी कड़ी मेहनत करता है।

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी? जीतनराम मांझी के बाद तेजस्वी यादव ने निशाने पर लिया, पूछ डाले ये…

ईमानदारी से काम करने की सलाह दी

गडकरी ने कहा, “मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट या वित्तीय विशेषज्ञ नहीं हूँ, लेकिन एक अच्छा वित्तीय सलाहकार हूँ।” उन्होंने कहा कि पैसे न होने के बावजूद, वह 5 लाख करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट पूरे करवाते हैं। गडकरी ने युवाओं को खेल और करियर के लिए ईमानदारी से काम करने की सलाह दी और कहा कि मुश्किल समय में कोई साथ नहीं देता, इसलिए आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है।

Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बेकाबू कंटेनर ने BMW-मर्सिडीज समेत 20 गाड़ियों को रौंदा, Video देख कांप जाएगी रूह

Tags:
Advertisement