Bihar Flood News: बिहार वालों को इस समय अलर्ट होने की सख्त जरूरत है। ऐसा इसलिए क्यूंकि बिहार में लगातार हो रही बारिश ने फल्गु नदी समेत कई नदियों का जलस्तर अधिकतम सीमा से ऊपर बहने लगा है, जिसकी वजह से ज़िले के 20 से ज़्यादा गांवों के घरों में पानी घुसने लगा है। वहीँ कई गांवों के लोग पानी में फंस गए हैं। ज़िला प्रशासन को जैसे ही इस स्थिति की जानकारी मिली, वैसे उसने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस इलाके में मच सकती है तबाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें, झारखंड राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होने के कारण गया जिले में फल्गु नदी का जलस्तर उफान पर है या यूँ कहें की लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीँ आज सुबह से ही पूरे गया जिले में तेज बारिश हो रही है। वहीँ इससे लगभग सभी नदियाँ अपने अधिकतम जलस्तर से 50-60 सेमी ऊपर बह रही हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह जिले में कई जगहों पर नदी का पानी घुस गया है। शेरघाटी, बाके बाजार, मोहरा, बतसापुर आदि जगहों से लोगों के पानी में फंसे होने की सूचना मिली है, जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
वहीँ इस बीच अब जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने का निर्देश दिया है। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई स्थापित कर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। ग

