Amit Shah On Akhilesh Yadav: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में इस बात की जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए हैं। उनके भाषण के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि, जिससे सदन में हंगामा मच गया। अखिलेश यादव ने कहा, आपने पाकिस्तान से बात की? इस पर अमित शाह ने उन्हें शांत रहने और बैठकर सुनने की सलाह सी। इस नोकझोंक के कारण संसद में कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया।
अमित शाह का अखिलेश यादव पर तीखा हमला
इतना ही नहीं इस दौरान अमित शाह ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर अखिलेश यादव बुरी तरह बौखला उठे। अमित शाह ने कहा, ”मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष इस बात से खुश होगा कि पहलगाम हमले के अपराधी मारे गए हैं। अखिलेश यादव को बैठ जाने को कहते हुए शाह ने कहा कि आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।
जानिए क्या बोले शाह
वहीँ लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जाट, अफजल और जिबरान मारे गए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के आकाओं को नेस्तनाबूद करने का काम किया और सेना व सीआरपीएफ ने आतंकवादियों को मार गिराया।