Mock Drill Noida Ghaziabad: सावधान! एक बार फिर सायरन की आवाज सुनाई देगी। जी हाँ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के इलाकों में आज सायरन की आवाज सुनाई दे सकती है। आपको बता दें, प्रशासन ने आज यानी 1 अगस्त को जिले में भूकंप और रासायनिक आपदा को लेकर मॉक ड्रिल का फैसला लिया है। वहीँ भूकंप और औद्योगिक खतरों से बचाव के लिए ये राष्ट्रीय मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीँ ये सिर्फ नोएडा और गाज़ियाबाद में ही नहीं बल्कि पाँच अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा,इस दौरान इस ड्रिल का हिस्सा पुलिस, एनडीआरएफ, चिकित्सा, नगर पालिका, अग्निशमन, यातायात, होमगार्ड समेत सभी आपातकालीन सेवा विभाग होंगे। वहीँ इस दौरान इलाके के लोगों से कहा गया है कि वो सायरन की आवाज सुनकर घबराएं न।
DM ने दिए निर्देश
वहीँ मॉक ड्रिल से पहले, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान डीएम ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि, विभाग निर्धारित स्थान पर समय से पहुँचें और रूट मैप, एम्बुलेंस, संचार व्यवस्था, बचाव उपकरण समेत सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
किए गए पुख्ता इंतजाम
खास बात ये है कि इस ड्रिल के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने मॉक ड्रिल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पाँच इंसिडेंट कमांडर भी तैनात किए हैं। इन कमांडर का काम होगा कि, वो मौके पर टीमों का समन्वय करेंगे और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करेंगे। वहीँ इस मॉक ड्रिल में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया है ताकि उन्हें आपात स्थिति में सुरक्षित निकास और आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा सकें।