Home > देश > Deoghar bus Accident: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, 5 कांवड़ियों की मौत से मचा हड़कंप ,कई लोग घायल

Deoghar bus Accident: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, 5 कांवड़ियों की मौत से मचा हड़कंप ,कई लोग घायल

Deoghar bus Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 29, 2025 11:03:25 AM IST



Deoghar bus Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अब तक 5 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रही थी। इसी दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में कांवड़ियों से भरी बस एलपीजी सिलेंडर लदे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।

निशिकांत दुबे ने किया पोस्ट

हालांकि, सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर 18 कांवड़ियों की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”हालाँकि, उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

136 गाँवों की बिजली गुल, 80000 लोगों ने छोड़ा घर, 30 से ज्यादा की मौत, चीन में इस चीज ने मचाई इतनी तबाही, सदमे में शी जिनपिंग

प्रशासन में हड़कंप

देवघर में हुए इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँच गई हैं। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकालकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री बिहार के बेतिया और गया के निवासी बताए जा रहे हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

Himachal Mandi Flood:कंगना रनौत के शहर में तबाही, बादल फटने से कई लोगों की मौत, मलबे में दबी 50 से ज्यादा गाड़ियां

Advertisement