Home > देश > दिल्ली में इन वाहनों पर लगा बैन, गलती से भी न लें एंट्री, वरना ट्रैफिक पुलिस का चलेगा डंडा!

दिल्ली में इन वाहनों पर लगा बैन, गलती से भी न लें एंट्री, वरना ट्रैफिक पुलिस का चलेगा डंडा!

Delhi Traffic Police: प्रदूषण के मद्देनजर, दूसरे राज्यों में पंजीकृत बीएस-3 श्रेणी तक के मालवाहक वाहनों का आज से दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएँगे और उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा.

By: Heena Khan | Published: November 1, 2025 8:56:49 AM IST



Delhi Vehicle Entry Ban: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने आम जनता का घरों से बाहर निकलना दूबर कर दिया है. वहीं अब प्रदूषण के मद्देनजर, दूसरे राज्यों में पंजीकृत बीएस-3 श्रेणी तक के मालवाहक वाहनों का आज से दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएँगे और उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग ने इस कार्य के लिए अपनी 84 टीमों को तैनात कर दिया है, जिनमें से 46 टीमें दिल्ली की सीमाओं पर तैनात रहेंगी.

एक्शन में दिल्ली पुलिस 

इतना ही नहीं, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के साथ मिलकर हर जगह की निगरानी भी करेगी. दिल्ली सरकार का कहना है कि वाहन मालिकों में जागरूकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, अगर इस श्रेणी का कोई भी वाहन दिल्ली की सीमा पर आता है, तो उसे सीमा पर ही वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए यू-टर्न निर्धारित किए गए हैं.

भेजा गया मैसेज 

इन वाहनों को दिल्ली में एंट्री लेने से रोकने के लिए परिवहन विभाग ने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों का उपयोग करते हुए पड़ोसी राज्यों के शहरों में पंजीकृत इस श्रेणी के वाहन मालिकों को मोबाइल संदेश भेजकर आगाह किया है कि एक नवंबर से उनके वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है, इसलिए उनके वाहन दिल्ली की सीमा में न आएं. परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें सीमाओं पर स्थित एमसीडी टोल प्लाजा पर भी मौजूद रहेंगी, जो टोल शुल्क काटकर ऐसे वाहनों को वापस कर देंगी.

इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान दैनिक यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्क्त नहीं होनी चाहिए. परिवहन विभाग ने पड़ोसी राज्यों के जिला अधिकारियों से भी संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है और संयुक्त सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए, उनसे वाहन चालकों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश न करने के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया है.

हीरो निकला वीडियोग्राफर! इस तरह रोहित आर्य की प्लानिंग पर फेंका पानी, बचा ली 17 मासूमों की जान

Advertisement