Home > देश > मासूमों के चीथड़े उड़ाने वाले आतंकी के घर का मिटा दिया नमो निशान, देखें पूरा वीड़ियो

मासूमों के चीथड़े उड़ाने वाले आतंकी के घर का मिटा दिया नमो निशान, देखें पूरा वीड़ियो

आतंककादि डॉ. उमर मोहम्मद के घर को सुरक्षाकर्मियों ने आईईडी से उड़ा दिया है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इलाके की घेराबंदी के लिए एक नियंत्रित अभियान चलाया.

By: Anshika thakur | Published: November 14, 2025 9:19:42 AM IST



Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास कार बम विस्फोट करने वाले आतंककादि डॉ. उमर मोहम्मद के घर को सुरक्षाकर्मियों ने आईईडी से उड़ा दिया है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इलाके की घेराबंदी के लिए एक नियंत्रित अभियान चलाया.

इसकी जांच में अब तक कई बड़े राज खुल चुके हैं. ब्लास्ट से संबधित एक और कार गुरुवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मिली. पुलिस के मुताबिक यह कार डॉ. रॉयल शाहीद का नाम रजिस्टर में है जिसमें सबसे पहले ‘व्हाइट स्टॉक टेरर आर्किटेक्चर’ मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

 फरीदाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली संदिग्ध मारुति ब्रेजा कार की जांच पड़ताल जम्मू-कश्मीर पुलिस तेजी से कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने वाहन की तलाशी शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही उनके मालिकों की जानकारी भी जल्द ही पुष्टि की जाएगी.

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मामले में अब तक की जांत में यह पता चला है कि मुख्य आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद, डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. शाहीन शाहिद ने एक एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप के जरिए अपनी आतंकी साजिश की खौफनाक प्लानिंग की थी. इसके अलावा ब्लास्ट साइट से मिले DNA सैंपलों से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर ही विस्फोटक कार चला रहा था.

Advertisement