Home > देश > ‘बख्शा नहीं जाएगा…’, दिल्ली विस्फोट पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, SC में 2 मिनट का मौन

‘बख्शा नहीं जाएगा…’, दिल्ली विस्फोट पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, SC में 2 मिनट का मौन

Delhi Red Fort Car Blast:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा."

By: Divyanshi Singh | Published: November 11, 2025 11:59:33 AM IST



Red Fort Blast:देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर सदमे में है. सोमवार शाम लाल किला इलाके में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सरकार हरकत में आ गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और जिम्मेदार अधिकारियों से बात की. एजेंसियां ​​मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार विस्फोट की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राजनाथ सिंह ने क्या कहा? 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.”

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली धमाके पर जताया दुख

दिल्ली बम धमाकों पर CJI गवई ने दुख जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल हुई घटना दुखद. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली धमाके पर दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट किया कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में कई लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को चिर शांति दें तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

‘अब सनातनियों को एक होना ही पड़ेगा…’, दिल्ली विस्फोट के बाद भड़क उठे धीरेंद्र शास्त्री; बयान से मचा हड़कंप

जैश-ए-मोहम्मद के अब तक 7 आतंकी अरेस्ट

धमाके के संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का निवासी है. वह फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉ आदिल का करीबी था. दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से जुड़े थे. उमर ने एमडी मेडिसिन किया था. अभी तक जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल के 7 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. 

सामने आई बम विस्फोट करने वाले की पहली तस्वीर, डॉ निकला आतंकी! क्या फरीदाबाद मॉड्यूल से है कनेक्शन?

Advertisement